स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारपुरम में झंडोत्तोलन

वाराणसी, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारपुरम विकास समिति द्वारा पत्रकारपुरम कॉलोनी में वरिष्ठ पत्रकार और काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देवनारायण राय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर पत्रकारपुरम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ राज कुमार सिंह ने कहां की सबके प्रयास से कॉलोनी ने सुंदर स्वरूप ले लिया है।आज कॉलोनी में चारों ओर हरियाली है। पार्क के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के लिए उन्होंने पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर कॉलोनी के बच्चों ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। पत्रकारपुरम कॉलोनी में झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। पार्क को आकर्षक रूप से झंडों से सजाया गया था। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकारों व कॉलोनी वासियों में सर्व श्री अजय राय,डा अरविंद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रकाश सिंह,राम दयाल,प्रदीप सिंह,शिवकुमार मेहरा,दशरथ सिंह,वरुण सिंह ,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद आमिर ,मोहम्मद शाहिद ,प्रकाश द्विवेदी , डॉ विजय नारायण ,जगधारी आर्यन यादव, नरेंद्र यादव आदि बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे।

About Author

error: Content is protected !!