आगरा:भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते घरेलू फुटवियर ब्रांड एशियन फुटवियर्स ने आज उत्तर प्रदेश में अपने बड़े एक्सपैंशन प्लान की घोषणा की। कंपनी अब अपने रिटेल आउटलेट्स की संख्या को 7,500 से बढ़ाकर 25,000 तक ले जाने की तैयारी में है। साथ ही, राज्य में 14 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (ईबीओ ) खोलने का लक्ष्य FY 25-26 तक रखा गया है।
इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर और लीजेंड्री क्रिकेटर एम. एस. धोनी ने एशियन फुटवियर की नई प्रीमियम कलेक्शन – Quantum 2.0- क्वांटम 2.0 (सिग्नेचर रेंज बाय एम. एस. धोनी) लॉन्च की। इस कलेक्शन में Hyper Cushion-हाईपर कुशन , PowerKick – पॉवरकिक और Mojo – मोजो जैसे नए मॉडल शामिल हैं, जिन्हें कंपनी की अत्याधुनिक, BIS-प्रमाणित लैब में डिज़ाइन किया गया है। ये जूते स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण हैं, जो वैश्विक लुक और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सुलभ कीमत का संतुलन पेश करते हैं।
कंपनी ने साथ ही ₹100 करोड़ का निवेश पूरे भारत में अपने संचालन को मज़बूत करने के लिए घोषित किया। वर्तमान में एशियन फुटवियर्स देशभर के 30,000 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और 35 EBOs में उपलब्ध है। आने वाले समय में कंपनी अपने नेटवर्क को 1 लाख रिटेल आउटलेट्स और 100 ईबीओ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है, खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी मौजूदगी को मज़बूत करने के लिए।एशियन फुटवियर्स के चेयरमैन, श्री राजिंदर जिंदल ने कहा:“एम. एस. धोनी जैसे लीजेंड द्वारा हमारी नई प्रीमियम स्नीकर्स रेंज का लॉन्च हमारे लिए गर्व का पल है। उनकी आस्था हमें हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। हमारा ₹100 करोड़ का निवेश भारत भर में हमारी पहुँच को बढ़ाएगा और प्रीमियम फुटवियर को और अधिक सुलभ बनाएगा।”एम. एस. धोनी ने लॉन्च पर कहा:“मैंने एशियन फुटवियर्स को लगातार बढ़ते और नवाचार करते देखा है। मुझे इस नई रेंज का हिस्सा बनकर खुशी है। एशियन जूते स्टाइलिश, टिकाऊ और बेहद आरामदायक हैं—मुझे विश्वास है कि यह कलेक्शन लाखों उपभोक्ताओं को पसंद आएगा।”एशियन फुटवियर्स डिजिटल अपनाने में भी अग्रणी रहा है, और अब अपने नए एक्सपैंशन प्लान के साथ भारत के फुटवियर सेक्टर में अगली बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है।