भारत की सड़कें बदलाव के मोड़ परः ट्रैफिक इन्फ्राटेक एक्सपो 2025 में होगा स्मार्ट, सुरक्षित एवं स्थायी परिवहन समाधानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, मैस्से फ्रैंकफर्ट ट्रेड फेयर्स इंडिया और वर्चुअल इन्फो सिस्टम (वीआईएस ग्रुप) प्रा. लिमिटेड द्वारा आयोजित एक्सपो सरकारी प्रतिनिधियों, शहर नियोजकों, नीति निर्माताओं और टेक्नोलॉजी प्रदाताओं को एक मंच पर लाएगा। जो 300 से अधिक ब्राण्ड्स के साथ यातायात प्रबन्धन, आईटीएस, सड़क निर्माण, पार्किंग ऑटोमेशन, ईवी मोबिलिटी एवं एआई-उनमुख सर्विलान्स सिस्टम में इनोवेशन्स का प्रदर्शन करेंगे।
स्मार्ट मोबिलिटी सम्मेलन का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को होगा, जहां स्थायी राजमार्ग, बैरियर रहित टोलिंग, शहरी पार्किंग, सड़क सुरक्षा पर पैनल चर्चाएं होंगी। HOA(I), IHMCL, CUMTA, ITS India Forum एवं अधिक अन्य अधिकारी इन विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उपस्थितगणों को नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ यातायात प्रबन्धन, स्मार्ट सिटीज़ एवं स्थायी शहरी परिवहन के आधुनिक समाधानों का अनुभव पाने का मौका मिलेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय और ट्रैफिक इन्फ्राटेक एक्सपो के सहयोग से एक हितधारक बैठक का आयोजन भी कर रहे हैं, जिसका विषय है ‘भविष्य के लिए परिवहन में बदलाव लाना।’ सत्र में ऑटोमोटिव सेक्टर में स्वदेशी तकनीकों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सीडीएसी और आईसीएटी के बीच एक एमओयू साईन किया जाएगा। विशेषज्ञ, स्थानीय तकनीकों के साथ मोबिलिटी एवं परिवहन समाधानों में सुधार लाने के तरीकों पर विचार रखेंगे। एक और पैनल चर्चा में स्वदेशी तकनीकों के साथ परिवहन सेक्टर को सहयोग प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम के महत्व पर बात करते हुए श्री राज मानेक, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं बोर्ड के सदस्य, मैस्से फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रान्ति के दौर से गुज़र रहा है, लेकिन असली सफलता तभी है जब विकास स्थायी, सुरक्षित एवं स्मार्ट हो। ट्रैफिक इन्फ्राटेक एक्सपो के और इसके समवर्ती शोज़ के साथ हम एक निष्पक्ष मंच का निर्माण कर रहे हैं, जहां टेक्नोलॉजी प्रदाता, सरकारी अधिकारी और निर्णय निर्माता विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे तथा शहरी एवं राजमार्ग परिवहन के लिए स्थायी एवं बड़े पैमाने के समाधानों को लागू किया जा सके। प्रदर्शकों की आवाज़ स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि बाज़ार, स्वदेशी इंटेलीजेन्ट प्रणाली को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए तैयार है।’
श्री जयप्रकाश नायर, मैनेजिंग डायरेक्टर, वर्चुअल इन्फो सिस्टम्स प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘ट्रैफिक इन्फ्राटेक एक्सपो के सभी समवर्ती शोज़- पार्किंग इन्फ्राटेक एक्सपो, रोड इन्फ्राटेक एक्सपो और स्मार्ट मोबिलिटी सम्मेलन – इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि ये पूर्ण मोबिलिटी सिस्टम का 360 डिग्री व्यू प्रदान करते हैं। उद्योग जगत को समेकित समाधानों की ज़रूरत है और यह मंच साझेदारियों एवं परियोजनाओं को आयाम देता है। हमें विश्वास है कि इस साल का संस्करण आपसी बातचीत एवं साझेदारियों को बढ़ावा देगा।

About Author

error: Content is protected !!