मुंबई। देश के सबसे प्रमुख डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफ़ॉर्म में शुमार हंगामा ओटीटी ने अपनी दिलचस्प ओरिजनल सीरीज ‘बदमाश बेगम’ 26 जून 2025 को लॉन्च कर दी। इस सीरीज की कहानी ताकत, धोखे और खतरनाक महत्वाकांक्षा की दुनिया के सच को सामने लाती हैं। यह क्राइम सीरीज एक ऐसी औरत की कहानी है जिसने अपनी पैदाइश से अलग जाकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज किया। इस सीरीज में दिव्या अग्रवाल, अंकित गेरा और अक्षय डोगरा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
मुंबई के अपराध जगत की पृष्ठभूमि पर बुनी गई इस सीरीज ‘बदमाश बेगम’ में उर्वशी राजे के रहस्यमयी और विरोधाभासी चरित्र को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। उर्वशी राजे ऐसी महिला रही हैं जिनका नाम आज भी लोग इज्जत, डर और उत्सुकता के साथ लेते हैं। उनके साथ यह सवाल भी बरकरार है कि वह क्राइम की अंधेरी दुनिया में धकेल दी गई थी या फिर वे इस दुनिया के ऐशोआराम को देखते हुए इधर आई थी? क्या उन्होंने सोचे-समझे तरीके इस दुनिया में अपने लिए मुकाम हासिल किया, हर चुनौती को आगे बढ़ने के मौके में बदला? वह सिर्फ एक गैंगस्टर नहीं थीं, बल्कि उन्होंने एक साम्राज्ञी की तरह अपनी दुनिया पर राज किया और फिर उसके पीछे उसकी ऐसी कहानी रह गई जिससे लोग आतंकित भी होते रहे और उसे भूल नहीं पाए।
इस सीरीज के लॉन्च के मौके पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हम दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां लाने की कोशिश करते हैं जो असल दुनिया से जुड़ी हों, हमारे आसपास की हों और आज भी जिनकी प्रासंगिकता हो। बदमाश बेगम ऐसी ही कहानी है जो 1980 के दशक में केंद्रित है। यह सीरीज दमदार किरदारों और प्रामाणिक कहानी से प्रेरित है। यह हमारे उन प्रयासों का एक हिस्सा है जिनके तहत हम ऐसी कहानियां और कॉन्टेंट देना चाहते हैं जो हर वर्ग और हर उम्र के दर्शक को पसंद आए।”
इस सीरीज में उर्वशी राजे का किरदार निभाने वाली दिव्या अग्रवाल कहती हैं, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं उर्वशी राजे उनमें सबसे अलग है। वह बेबाक है, कई मौकों पर कमजोर है और लगातार अपने मकसद के लिए काम करने वाली है। वह बाकी गैंगस्टर की तरह नहीं है और इसी वजह से उसकी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी होती है। बदमाश बेगम ने मेरे सामने भावनात्मक और रचनात्मक दोनों मोर्चों पर कुछ नया करने की चुनौती पेश की। अब मुझे उस पल का इंतजार है जबकि उर्वशी राजे का सफर दर्शकों के सामने आएगा।”
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अक्षय डोगरा ने कहा, “इस प्रोजेक्ट ने मुझे इसलिए आकर्षित किया क्योंकि इसमें कहानी सिर्फ एक ही नजरिए से ही नहीं चलती है। यह सिर्फ एक क्राइम सीरीज ही नहीं है, बल्कि यह अपराध की दुनिया को चुनने वाले लोगों के इस तरह के चुनाव के पीछे की वजहों को भी सामने लाती है। इस सीरीज में अपने किरदार को निभाना मेरे लिए रचनात्मक तौर पर सुखद रहा। इस किरदार ने मुझे बेबाक, स्टाइलिश, आकर्षक और दिलचस्प उन एंटी-हीरो या खलनायकों की याद दिलाई जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं। मुझे अब इंतजार है जब दर्शक इस दिलचस्प कहानी को देखेंगे।”
इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में अंकित गेरा कहते हैं, “बदमाश बेगम की दुनिया निर्मम, सच्ची और अविश्वसनीय रूप से वास्तविक है। इसमें हर किरदार के अतीत की कुछ कहानी है और उसके हर फैसले के पीछे की ठोस वजहें हैं। मेरा किरदार इस सीरीज में अपराध की दुनिया में काम करता है और वह ईमानदारी, महत्वाकांक्षा, खुद की जद्दोजहद में फंसा हुआ है। इस सीरीज की कहानी आपको आकर्षित करती है और इस सीरीज का हिस्सा बनकर मैंने भावनात्मक रूप से जटिल और उलझनों में फंसे किरदारों को करीब से जाना।”
दमदार परफॉर्मेंस, दिलचस्प कहानी, और कहानी के केंद्र में एक जबरदस्त महिला का किरदार, इस सीरीज को हंगामा ओटीटी के ओरिजनल कॉन्टेंटकी दुनिया में एक और शानदार पेशकश बनाती है। यह एक ऐसे किरदार को दुनिया पर राज करते हुए देखने की कहानी हैजिसने हर नियम को तोड़ा और अपने नए नियम बनाए। बदमाश बेगम खास तौर पर हंगामा ओटीटी और उसके पार्टनर प्लैटफ़ॉर्मजैसे कि टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी पर उपलब्ध है।