हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खोले राज

पिछले एपिसोड में हमारे इंडस्ट्रियल आइकन्स के साथ धमाकेदार मस्ती करने के बाद, नेटफ्लिक्स का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस बार शो के फैंस के लिए कुछ बेहद जाने-पहचाने चेहरों के साथ लौट रहा है। कपिल के कप्स कैफे में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर, साथ ही हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा मेहमान बनकर आएंगे। यह एपिसोड पुराने दिनों की यादों से भरा होगा, जिसमें हमारे खास मेहमान अपनी दिलचस्प कहानियां शेयर करेंगे। ऐसी ही एक कहानी गीता बसरा ने शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कपिल ने अनजाने में, सिर्फ अपनी शुभकामनाओं के जरिए, हरभजन और उनके चार सदस्यीय परिवार को ‘मेनिफेस्ट’ कर दिया।गीता बसरा ने कपिल से कहा
जब पहली बार हम आपके शो पर आए थे, हमारी नई-नई शादी हुई थी। तब आपने कहा था कि, ‘अगली बार जब हम आपको बुलाएंगे, तो आप दो से तीन हो जाएंगे।’ और सचमुच, जब हम वापस आए, तो हम तीन हो गए। उस शो पर आने पर आपने कहा था कि जब अगली बार हम आपको बुलाएंगे, तो आप तीन से चार हो जाएंगे। और देखिए, ऐसा ही हुआ! लेकिन इस बार, प्लीज ऐसा कुछ मत बोलिएगा ।”(“जब हम पहली बार आपके शो पर आए थे, तब हम नए-नए शादीशुदा थे। तब कपिल ने कहा था, ‘अगली बार जब हम आपको बुलाएंगे, तो आप दो से तीन का परिवार बन जाएंगे!’ और सचमुच, अगली बार जब हम कपिल के शो पर आए, तो हम दो से तीन का परिवार बन गए। उस बार भी, आपने यह मेनिफेस्ट किया कि अगली बार जब हम आपके शो पर आएंगे, तो हम तीन से चार का परिवार बन जाएंगे, और देखिए आज हम चार लोगों के परिवार के साथ यहाँ हैं! इस बार कपिल, प्लीज ऐसा कुछ मत कहिए (हंसते हुए गीता बसरा ने बताया)।कपिल वाकई में मेनिफेस्टेशन के किंग हैं!ऐसी और दिलचस्प कहानियां सुनने के लिए देखना न भूलें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर, इस शनिवार रात 8 बजे!

About Author

error: Content is protected !!