अमृता इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ में 2025 के लिए प्रवेश शुरू

अगर आपने कभी अदालत में केस पर बहस करते हुए या किसी वैश्विक लॉ फर्म में काम करते हुए खुद को कल्पना में देखा है तो अब यह सपना हकीकत बन सकता है। भारत के शीर्ष रैंक प्राप्त विश्वविद्यालय अमृता विश्व विद्यापीठम के अंतर्गत, अमृता इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ ने अपने प्रतिष्ठित पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम बी. ए ,एल. एल. बी . और बी. बी. ए , एल. एल. बी .में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन शुरू कर दिए हैं। यह कोर्स किफायती शुल्क में उपलब्ध है। हम केवल अच्छे वकील नहीं, बल्कि नैतिक और वैश्विक दृष्टिकोण वाले विधिक प्रोफेशनल्स तैयार कर रहे हैं अमृता इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ, कोयंबटूर के डीन डॉ. अनिल जी. वारियाथ ने कहा हमारे छात्र व्यवहारिक समस्याओं को हल करने और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व प्रदान करने के लिए तैयार होते हैं देश और विदेश दोनों में।

कोयंबटूर में एक आधुनिक और जीवंत शिक्षा परिसर में स्थित, अमृता इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ भारतीय विधिक शिक्षा की गहराई को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ता है जिससे छात्र न केवल भारतीय न्याय व्यवस्था के लिए तैयार होते हैं बल्कि वैश्विक अवसरों के लिए भी सशक्त बनते हैं।

About Author

error: Content is protected !!