फोर्टिस हॉस्पीटल गुरुग्राम नेअन्नपूर्णा हॉस्पीटल्स के सहयोग से थैलसीमिया क्लीनिक शुरू किया

गोरखपुर: फोर्टिस हॉस्पीटल, गुरुग्राम ने गोरखपुर में कम्युनिटी हेल्थकेयर को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्थानीय अन्नपूर्णा हॉस्पीटल्स के सहयोग से थैलसीमिया क्लीनिक शुरू किया –इस पार्टनरशिप को और मजबूती देते हुए, फोर्टिस हॉस्पीटल तथा अन्नपूर्णा हॉस्पीटल्स ने मिलकरथैलसीमिया क्लीनिक का भी शुभारंभ किया। क्लीनिक में थैलसीमिया संबंधी डायग्नॉस्टिक और उपचार सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि इस क्षेत्र में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए जरूरी संसाधन हैं। थैलसीमिया क्लीनिक का आधिकारिक उद्घाटन गोरखपुर के माननीय महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड चीफ ऑफ हेमेटोलॉजी, हेमेटो ओंकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट, फोर्टिस हॉस्पीटल गुरुग्राम, तथा डॉ राजेश गुप्ता सीनियर पीडियाट्रिशियनव, डायरेक्टर,अन्नपूर्णा हॉस्पीटल तथा डॉ मीनाक्षी गुप्ता सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट व डॉ ऋषभ गुप्ता गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट अन्नपूर्णा हॉस्पीटल की उपस्थिति में किया।
डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड चीफ ऑफ हेमेटोलॉजी, हेमेटो ओंकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट, फोर्टिस हॉस्पीटल गुरुग्राम ने कहा अन्नपूर्णा हॉस्पीटल और अन्नपूर्णा हॉस्पीटल के साथ हमारी पार्टनरशिप ने इस क्षेत्र में नवाचार और परस्परसहयोग से हेल्थकेयर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के हमारे मिशन को दोहराया है। हम मिल-जुलकर, कम्युनिटी के लिए क्वालिटी हेल्थकेयर तक पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर ने हाल में मिशन 2035 लॉन्च किया है जिस बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का भी सहयोग हासिल है, जो कि थैलसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ब्रैंड एंबैसडर के तौर पर हमारे साथ जुड़े हैं। उनकी मौजूदगी ने हेल्थकेयर के लिए जरूरी अभियान को तेजी प्रदान की है और आज कई पेशेवर, नीति-निर्माता, एनजीओ, मरीजों के लिए काम करने वाले एडवोकेसी ग्रुप् तथा एक बड़ा समुदाय जमीनी स्तर पर थैलसीमिया के लिए कार्यरत है। थैलसीमिया ऐसा आनुवांशिक रक्त विकार (जेनेटिक ब्लड डिसॉर्डर) है जिससे बचा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद हर साल भारत में करीब 10,000 से 15,000 बच्चे इस विकार के साथ जन्म लेते हें। मिशन 2035 इस तस्वीर को बदलना चाहता है और इस दिशा में जागरूकता, आरंभिक जांच, आनुवांशिक परामर्श, उपचार तक पहुंच में सुधार तथा नए मामलों को रोकने के लिए नीतिगत स्तर पर सुधारों पर ज़ोर दे रहा है।”

डॉ मंगेश श्रीवास्तव, महापौर गोरखपुर ने कहा, “फोर्टिस हॉस्पीटल्स,औरअन्नपूर्णा हॉस्पीटल के बीच इस पार्नरशिप से गोरखपुर के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। यह पहल वर्ल्ड क्लास मेडिकल केयर उपलब्ध कराने और हमारी कम्युनिटी की हेल्थ तथा वेल-बींग को बढ़ावा देने के हमारे संयुक्त प्रयासों को दर्शाता है।”
डॉ राजेश गुप्ता, डायरेक्टर, अन्नपूर्णा हॉस्पीटल ने कहा, “हम फोर्टिस हॉस्पीटल्स के साथ सहयोग करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, जो कि गोरखपुर शहर के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। यह पार्टनरशिप इस क्षेत्र में वर्ल्ड-क्लास मेडिकल केयर मुहैया कराने के साथ-साथ समुदाय की खुशहाली सुनिश्चित करने की दिशा में जारी हमारे प्रयासों की प्रमुख कड़ी है।”

About Author

error: Content is protected !!