बिरला टायर ने विकास के एक नए दौर की शुरुआत करते हुए, अपने नए ब्रांड के साथ नया लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया

कोलकाता : बिरला टायर ने आज बड़े गर्व के साथ अपनी नई ब्रांड पहचान को लॉन्च किया, जिसमें एक आधुनिक लोगो के साथ-साथ बिल्कुल नए सिरे से डिज़ाइन की गई कॉर्पोरेट वेबसाइट भी शामिल है। यह दर्शाता है कि कंपनी को अपने नए प्रमोटर्स– रिज़ॉल्यूशन एप्लीकेंट डालमिया भारत रिफ्रैक्टरीज़ लिमिटेड और हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड (एच एस सी एल , रणनीतिक भागीदार) की अगुवाई वाले समूह के मार्गदर्शन में एक नई दिशा मिली है। इस मौके पर हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री अनुराग चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह ब्रांड का नया रूप सिर्फ आँखों को दिखने वाले बदलाव से कहीं बढ़कर है; यह उद्देश्य के साथ विकास और प्रगति के लिए हमारे अटल इरादे को दर्शाता है। डालमिया भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ डॉ. चंद्र नारायण माहेश्वरी ने आगे कहा हमारा नया लोगो बिरला टायर के मूल सिद्धांतों को दर्शाता है, जो चार प्रमुख आधारों पर टिका है: जिसमें साहस को प्रेरित करने वाली विरासत, भविष्य के लिए तैयार की गई प्रोडक्ट लाइन, लगातार इनोवेशन करने का दृढ़ संकल्प और अपने आसपास की दुनिया के साथ जुड़ाव शामिल है। यह नई पहचान इस बात का संकेत है कि, बिरला टायर मोटर वाहन उद्योग की बदलती ज़रूरतों को उत्साह, इनोवेशन और उद्देश्य के साथ पूरा करने के लिए बिल्कुल तैयार है।”

बिरला टायर की नई पहचान दर्शाती है कि कंपनी अव्वल दर्जे के प्रोडक्ट्स और रफ्तार पर नए सिरे से ध्यान दे रही है, जो बिरला टायर के बदलाव के सफर में सफर में एक अहम पड़ाव है। नये लोगो में खास तरीके से डिज़ाइन किया गया वर्डमार्क है, जो रफ्तार के साथ-साथ लगातार आगे बढ़ाने का प्रतीक है। इसमें बाघ की बेहद आकर्षक आकृति टाइगर को भी शामिल किया गया है, जो ताकत, फुर्ती और लीडरशिप को दर्शाता है। चमचमाते नीले और नारंगी रंगों के साथ तैयार किया गया ये लोगो भरोसे, सकारात्मक सोच और नेतृत्व करने के लिए ब्रांड के अटल इरादे का एक शानदार उदाहरण है। ये सभी घटक साथ मिलकर यह दर्शाते हैं कि, बिरला टायर अपने नए लक्ष्य के साथ-साथ तेजी से विकसित हो रहे परिवहन क्षेत्र में जीत हासिल करने के अपने संकल्प पर कायम है।
ब्रांड का ये नया रूप बिरला टायर को पूरी दुनिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले, भविष्य के लिए तैयार ब्रांड के रूप में नए सिरे से स्थापित करने के एक बड़े अभियान का हिस्सा है। कंपनी आने वाले महीनों में डिजिटल, टेलीविजन, प्रिंट और आउटडोर प्लेटफ़ॉर्म पर एकीकृत तरीके से मार्केटिंग कैंपेन की शुरुआत करने वाली है, जिसका उद्देश्य ये है कि ब्रांड का नाम लोगों को याद रहे, साथ ही नए जमाने के तथा पुराने ग्राहकों दोनों के साथ जुड़ाव बेहतर हो।
रणनीति में स्पष्टता, संचालन गतिविधियों को नए सिरे से व्यवस्थित करने और नई पूंजी के सहयोग से, बिरला टायर अब प्रमुख बाजारों में फिर से कदम रखने और अपने डिस्ट्रीब्यूशन के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ ऐसे प्रोडक्ट्स का बेहद दमदार पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान दे रहा है, जो मौजूदा मोबिलिटी ट्रेंड्स और ग्राहकों की उम्मीदों के अनुरूप हो।

About Author

error: Content is protected !!