मुंबई,: हम सबको लगता था कि हम तेरे नाम के बारे में सब कुछ जानते हैं – उसका दिल टूटने वाला प्यार, भावनाओं की गहराई, और वो कभी न भूलने वाली हेयरस्टाइल। लेकिन सलमान ख़ान ने नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 के पहले ही एपिसोड में सबको हैरान कर दिया।
एक ऐसे चौंकाने वाले पल में, जिसने दर्शकों (और कपिल) को भी हैरानी में डाल दिया, सलमान (सिकंदर) ने बताया, “ये जो तेरे नाम का जो लुक है, वो असल में अब्दुल कलाम साब से इंस्पायर्ड था और उस दौरान मुझे लगता है राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल था। मुझे लगा कि छोटे शहरों के हीरो के लंबे बाल होते हैं। पुराने ज़माने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे, तो वहीं से ये आया।” जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, देश के ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’, उस लुक की प्रेरणा में से एक थे!
सिर्फ द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 में ही आपको दिल छू लेने वाली पुरानी यादें, ज़बरदस्त हँसी-मज़ाक और ऐसी हैरान कर देने वाली पर्दे के पीछे की कहानियों का जबरदस्त मेल देखने को मिल सकता है। सीज़न 3 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई है, और अगर पहला एपिसोड ही इतना जबरदस्त है, तो आगे क्या होने वाला है, इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते!
सलमान ख़ान को उनके पूरे अंदाज़ में देखें, 21 जून से सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू।