भारत में इन्फिनिक्स हॉट 60 5 जी प्लस का लॉन्च हुआ

नई दिल्ली: नए युग के स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने अपना लेटेस्ट हॉट 60 5 जी प्लस लॉन्च किया है। जबरदस्त फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बहुउपयोगिता, स्पीड और लंबे समय तक शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। हॉट 60 5 जी प्लस में इस उद्योग के कई अग्रणी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कस्टमाईज़ेबल वन टैप एआई बटन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 500,000 से अधिक एंटुटू स्कोर, 6जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम, 90एफपीएस गेमिंग सपोर्ट और आईपी64-सर्टिफाईड स्लिम 5 जी डिज़ाईन हैं। इतनी सारी खूबियों के बाद भी लॉन्च के दिन इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 9,999 रुपये (प्रिपेड ऑफरों के साथ) होगी। यह डिवाईस फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर तीन रंगों शैडो ब्लू, टुंड्रा ग्रीन और स्लीक ब्लैक में उपलब्ध होगी, जो अपने परफॉर्मेंस डीएनए के अनुसार प्रीमियम अपील प्रदान करेगी।
हॉट 60 5 जी प्लस में इस उद्योग का पहला कस्टमाईज़ेबल वन टैप एआई बटन दिया गया है। यह स्मार्टफोन के डिज़ाईन में इंटीग्रेट होकर दैनिक कामों का आसान नियंत्रण प्रदान करता है। हॉट 60 5 जी प्लस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर लगा है। यह एक 6एनएम का पॉवरहाउस है, जिसका बेंचमार्क एंटुटू स्कोर 500,000 से अधिक है, जो इस श्रेणी में पहली बार संभव हुआ है। मोबाईल गेमर्स के लिए बनाया गया हॉट 60 5 जी प्लस एक्सएरीना गेम मोड द्वारा पॉवर्ड फ्रेम स्टेबिलिटी के साथ 90एफपीएस गेमिंग को सपोर्ट करता है। हॉट 60 5 जी प्लस में 5200 एमएएच की हाई-कैपेसिटी बैटरी लगी है, जो यूज़र्स को एक ही चार्ज में गेमिंग, स्ट्रीमिंग, कॉल्स और सोशल ऐप के लिए पर्याप्त पॉवर प्रदान करती है। इसके साथ बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर दिया गया है, जो बहुत तेजी से स्मार्टफोन को फिर से चार्ज कर देता है। हॉट 60 5 जी प्लस
में अल्ट्रालिंक दिया गया है। यह सेगमेंट का पहला फीचर है, जिसकी मदद से आपका स्मार्टफोन एक वॉकी-टॉकी की तरह काम करता है। यह बिना नेटवर्क वाली या कम नेटवर्क वाली जगहों के लिए बहुत ही उत्तम फीचर है। आप दूरदराज के पहाड़ों पर हों, मेट्रो के बेसमेंट में हों, या फिर समारोहों की भीड़ में, अल्ट्रालिंक द्वारा आपको सैलुलर नेटवर्क के बिना ही स्पष्ट वॉईस कॉल प्राप्त होती है। हॉट 60 5 जी प्लस
अपने मूल्य वर्ग में अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसकी थिकनेस केवल 7.8 मिमी है, इसलिए यह दैनिक उपयोग के लिए बहुत व्यवहारिक है। चाहे यात्रा के दौरान हो, आराम करते वक्त स्ट्रीमिंग करनी हो या फिर एक हाथ से सेल्फी लेनी हो, यह स्मार्टफोन लाईटवेट होने के कारण बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन आईपी64-रेटेड है, यानी इस पर पानी के छींटों, धूल का कोई असर नहीं होता। इन्फिनिक्स हॉट 60 5 जी प्लस एक्सओएस 15 पर चलता है। इसमें इन्फिनिक्स वन टैप एआई सुईट दिया गया है, जो दैनिक कामों को बहुत आसान बना देता है। इसमें आसान वॉईस कमांड के लिए फोलैक्स वॉईस असिस्टैंट है। हॉट 60 5 जी प्लस में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेटअप है। इसमें 10 से अधिक एआई पॉवर मोड्स, जैसे सुपर नाईट, एआईजीसी पोर्ट्रेट मोड, स्काई शॉप, स्लो मोशन, और ब्यूटी पोर्ट्रेट दिए गए हैं। ड्युअल एलईडी फ्लैश कम रोशनी में शानदार इमेज संभव बनाता है। यह डिवाईस 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर पहले दिन के विशेष ऑफर में 9,999 रुपये (प्रिपेड ऑफर सहित) में उपलब्ध होगी। यह आपके नजदीकी रिटेल स्टोरों पर भी मिलेगी।

About Author

error: Content is protected !!