रियलमी,भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड ने आज रियलमी15 प्रो5 जी और रियलमी15 5 जी लॉन्च किए। ये स्मार्टफोन एआई पार्टी फोन हैं जोबेहतरीन कैमरा,एडवांस्डएआई और शानदार परफॉरमेंस के साथ उद्योग में नया मानक स्थापित करते हैं।युवाओं की विविध जीवनशैली के अनुरूप डिज़ाइनकी गई,रियलमी 15 सीरीज़ में 50 एमपी के अल्ट्रा-क्लियर ट्रिपल कैमरेके साथ 4 के 60 एफ पी एस वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है, जिससेहर अवसर पर और हर एंगल से स्पष्ट एवं क्रिस्टल-क्लियर शॉट्स मिलते हैं। इसमें दुनियाकी पहली एआईएडिट जिनीटेक्नोलॉजी के साथ शानदार एआई इमेजिंग और खास युवाओं के लिएनिर्मित एक विशेष ‘एआईपार्टी मोडभी हैं।रियलमी15 प्रो5 जी चार स्टोरेज वैरिएंट (8+128, 8+256, 12+256 और 12+512) मेंउपलब्ध है। इसके बेस वैरिएंट का मूल्य 28,999 से शुरू होता है, जिसमें 3,000 का बैंकऑफर शामिल है। रियलमी15 5 जी तीन स्टोरेज वैरिएंट (8+128, 8+256, 12+256) मेंउपलब्ध है। इसके बेस वैरिएंट का शुरुआती मूल्य 23,999 है,जिसमें 2,000 का बैंकऑफर शामिल है। 15 सीरीज़के अलावा,ऑल न्यूरियलमी बड्स T200300 के बैंक ऑफर के साथ 1,699 में पेश किया गया।