मुंबई: 13 अगस्त को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर आने वाली नई वेब सीरीज़ ‘सारे जहां से अच्छा’ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के एजेंट विष्णु शंकर की कहानी है, जो दुश्मन के इलाके पाकिस्तान में एक बेहद खतरनाक मिशन पर निकलता है। सवाल ये है क्या वह इस मुश्किल मिशन में कामयाब हो पाएगा? नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ हेड, तान्या बामी ने कहा, ‘सारे जहां से अच्छा’ एक रोमांचक जासूसी थ्रिलर है, जिसकी कहानी भारत के इतिहास के सबसे अहम दशक 1970 के दौर पर आधारित है। इस सीरीज़ को खास बनाता है इसका अनोखा नजरिया। हमने यह कहानी उन गुमनाम हीरोज़ की नज़रों से दिखाने का फैसला किया जो पर्दे के पीछे रहकर देश के लिए काम करते हैं और जिन्होंने अपने जज़्बे, मेहनत और त्याग से हमें गर्व और जीत का रास्ता दिखाया हैं। इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी, सनी हिन्दुजा, तिलोत्तमा शोम, कृतिका कामरा, रजत कपूर, सुहैल नैयर और अनुप सोनी जैसे शानदार कलाकारों की टीम है। इस शो के पीछे एक जोशीली और समर्पित युवा टीम ने मेहनत से काम किया है। क्रिएटर और लेखक गौरव शुक्ला ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर भावेश मांडलिया और प्रोड्यूसर सेज़ल शाह के साथ मिलकर इस हाई-स्टेक्स ड्रामा को दिल लगाकर बनाया है। इस सीरीज़ की एडिटिंग आरिफ शेख ने की है, जो ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी बड़ी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी एडिटिंग ने इस कहानी को और भी शार्प और सिनेमा जैसा लुक दिया है। ‘सारे जहां से अच्छा’ सीरीज़ सिर्फ एक जासूसी कहानी नहीं है, बल्कि ये देशभक्ति और गर्व से जुड़ी एक गहरी भावनात्मक कहानी है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दर्शक भी इस दमदार कहानी का अनुभव करें।इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी, सनी हिन्दुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनुप सोनी जैसे शानदार कलाकारों की मजबूत टीम है। ‘सारे जहां से अच्छा’ सिर्फ एक जासूसी कहानी नहीं है, बल्कि यह त्याग, वफादारी और उस जिम्मेदारी की कीमत की कहानी है, जो तब निभाई जाती है जब कोई देखने वाला नहीं होता।