गोरखपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश में हेल्थकेयर सुधारने की एक बड़ी पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में रीजेंसी हेल्थ के नए 250-बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। रीजेंसी हेल्थ पिछले लगभग 30 साल से उत्तर प्रदेश में भरोसेमंद हेल्थकेयर संस्था रही है। यह नया हॉस्पिटल अब पूर्वांचल, बिहार के कुछ हिस्सों और पड़ोसी नेपाल के लोगों को वर्ल्ड-क्लास मेडिकल फैसिलिटी और एक्सपर्ट इलाज उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन समारोह में गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन शुक्ला, डुमरियागंज के सांसद श्री जगदंबिका पाल, पिपराइच के विधायक श्री महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर के मेयर श्री मंगलेश कुमार श्रीवास्तव सहित गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के सांसद और विधायक मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी ने इस मौके को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का पल बना दिया।
इस हॉस्पिटल में 80 आईसीयू बेड और 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं। यहां सभी बड़ी स्पेशिलिटी में पूरी मेडिकल सेवाएं मिलेंगी। इसमें इस क्षेत्र का पहला डेडिकेटेड कार्डियक केयर यूनिट है। इस यूनिट में एडवांस्ड कैथ लैब, आईवीयूएस टेक्नोलॉजी और 24×7 बायपास सर्जन मौजूद रहेंगे। इससे जान बचाने वाली सीएबीजी (हार्ट बायपास) सर्जरी अब यहीं गोरखपुर में उपलब्ध होगी और मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हॉस्पिटल में एक पूरा ऑन्कोलॉजी यूनिट भी है। इस ऑन्कोलॉजी यूनिट में लेटेस्ट एलआईएनएसी रेडिएशन मशीन, पीईटी-सीटी, गामा कैमरा, कीमोथैरेपी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे मरीजों को एडवांस्ड कैंसर ट्रीटमेंट एक ही जगह मिलेगा। नेफ्रोलॉजी (किडनी केयर) के लिए वर्ल्ड-क्लास डायलिसिस सेंटर बनाया गया है और आने वाले समय में यहां डेडिकेटेड किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर भी शुरू किया जाएगा, ताकि बढ़ती स्पेशलाइज्ड किडनी ट्रीटमेंट की जरूरत पूरी हो सके।
रीजेंसी हेल्थकेयर के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अतुल कपूर ने बताया, “रीजेंसी हेल्थ की शुरुआत इस सोच के साथ हुई थी कि वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि छोटे शहरों में यह उपलब्ध होना चाहिए। गोरखपुर में हमारे नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के खुलने से यह सपना सच हो रहा है। यहां पूर्वांचल के लोगों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल मिलेगी। यह हॉस्पिटल सिर्फ एक मेडिकल इंस्टिट्यूशन नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक लाइफलाइन है।”
रीजेंसी हेल्थ गोरखपुर अब सर्जरी में नया स्टैंडर्ड बनाने जा रहा है। यहां जल्द ही वर्ल्ड-फेमस दा विंची सर्जिकल रोबोट से रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी। इससे ऑर्थोपेडिक्स और अन्य जटिल सर्जरी एडवांस्ड और कम तकलीफ़देह तरीके से हो पाएंगी, जिससे मरीज जल्दी ठीक होंगे और इलाज़ के बेहतर नतीजे मिलेंगे। रीजेंसी आगे चलकर लखनऊ, वाराणसी, बरेली और आगरा में भी नई फैसिलिटीज शुरू करने की योजना बना रहा है।
अपनी सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं के साथ यह हॉस्पिटल पूरी डायग्नोस्टिक सुविधाएं भी देगा, जैसे एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी आदि। यहां 33 स्पेशिलिटी में एडवांस्ड इलाज मिलेगा, जिनमें न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और क्रिटिकल केयर शामिल हैं। इससे यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के सबसे संपूर्ण हेल्थकेयर सेंटर्स में से एक बन जाएगा।
रीजेंसी हेल्थकेयर के सीईओ अभिषेक कपूर ने कहा, “रीजेंसी का उद्देश्य है कि क्षेत्रीय हेल्थकेयर को इतना मजबूत बनाया जाए कि मरीजों को अपने राज्य से बाहर जाए बिना वर्ल्ड-क्लास इलाज मिल सके। गोरखपुर में खुला यह नया हॉस्पिटल इस दिशा में एक बड़ा कदम है क्योंकि यहां एडवांस्ड स्पेशिलिटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एक्सपर्ट डॉक्टर एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। हम पूर्वांचल को क्वालिटी हेल्थकेयर डिलीवरी का एक नया बेंचमार्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इलाज के अलावा रीजेंसी अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी के लिए भी दृढ़ता से समर्पित है। फ्री हेल्थ कैंप, ग्रामीण आउटरीच प्रोग्राम और मेडिकल एजुकेशन व ट्रेनिंग के जरिए यह हॉस्पिटल पूर्वांचल की हेल्थकेयर और सामाजिक स्थिति दोनों को मजबूत बनाना चाहता है।
इस नए माइलस्टोन के साथ रीजेंसी हेल्थ अपने उद्देश्य को मज़बूत बनाता है कि ऐसा हेल्थकेयर दिया जाए जो ग्लोबल स्टैंडर्ड का हो और मानवीय मूल्यों का मेल हो, ताकि गोरखपुर और पूर्वांचल उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल केयर के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हो सकें।