अयोध्या.भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अयोध्या से एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई। यूट्यूबर पुरुषोत्तम पांडे ने ‘भारत सोलर यात्रा’ का शुभारंभ करते हुए नागरिकों से सौर ऊर्जा अपनाने और ऊर्जा संरक्षण की अपील की। इस यात्रा का उद्देश्य केवल सरकारी योजनाओं का प्रचार भर नहीं, बल्कि लोगों को यह समझाना है कि सौर ऊर्जा से घरेलू जीवन में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है और भारत आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की ओर कैसे बढ़ सकता है।यह यात्रा 180 दिनों तक चलेगी और लगभग 25,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देश के अधिकांश जिलों से गुज़रेगी। यात्रा का हर पड़ाव नागरिकों को प्रधानमंत्री की हर घर सूर्य योजना और पीएम-कुसुम योजना जैसी पहलों से जोड़ने का प्रयास करेगा।इस अभियान को इंटर टेक का सहयोग प्राप्त है। इंटर टेक मरकोनाइट अर्थिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिसकी कार्यक्षमता 50 वर्षों तक बनी रहती है। यह समाधान सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित करते हैं, जिससे सौर ऊर्जा संयंत्र और अधिक विश्वसनीय बनते हैं।इंटर टेक के प्रतिनिधि ने कहा “भारत सोलर यात्रा यह दिखाती है कि नवीकरणीय ऊर्जा और मेड इन इंडिया समाधान एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारा प्रयास है कि हर सौर संयंत्र सुरक्षित और लंबे समय तक टिकाऊ बने।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, दिल्ली के सलाहकार श्री अरुण त्रिपाठी ने कहा यह यात्रा हर घर सूर्य और पीएम-कुसुम जैसी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास है। जागरूकता ही वह आधार है, जिससे सौर ऊर्जा को हर घर तक पहुँचाया जा सकता है।स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुई भारत सोलर यात्रा केवल एक सफ़र नहीं, बल्कि एक जन-अभियान है। यह यात्रा उस नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करती है, जो स्वच्छ ऊर्जा को अपनाकर सुरक्षित, आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ रहा है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह पहल एक उज्ज्वल ऊर्जा संदेश है।