वाराणसीः भारत की अग्रणी डायरेक्ट सैलिंग कंपनियों में से एक मोदीकेयर लिमिटेड ने अपने भव्य रोडशो ‘अटूट बंधन, रिश्ता दिल का’ के यूपी चैप्टर की शुरूआत की, जिसे श्री समीर के. मोदी ने प्रयागराज स्थित प्रतिष्ठित चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यहां उन्होंने भारत के सबसे महान क्रान्तिकारियों में से एक को श्रद्धांजली अर्पित की। 4 दिनों की यह ऐतिहासिक यात्रा उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में तकरीबन 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। डायरेक्ट सैलिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला यह रोडशो मोदीकेयर परिवार के साथ अटूट बंधन और आज़ादी एवं सफलता का जश्न मनाने की दिशा में मोदीकेयर की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके लिए हज़ारों अडवाइज़र्स एक मंच पर इकट्ठा हुए। प्रयागराज से शुरूआत करने के बाद यह यात्रा भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी पहुंची, जहां श्री मोदी, अपने मोदीकेयर परिवार के साथ अटूट बंधन का जश्न मनाना जारी रखेंगे।
श्री समीर के. मोदी, के नेतृत्व में यह रोडशो प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या एवं लखनऊ को कवर करेगा। उत्तर प्रदेश मोदीकेयर के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्केट्स में से एक है, जहां कंपनी का अपने अडवाइज़र्स के साथ गहरा नाता रहा है। इस प्रदेश में 4 लाख से अधिक अडवाइज़र हैं, ऐसे में यह ब्राण्ड के लिए टॉप पांच मार्केट्स में से एक है। यह उल्लेखनीय विकास मोदीकेयर की सफलता की कहानी में प्रदेश की भूमिका की पुष्टि करता है। ब्राण्ड ने उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, और आज 1000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन पॉइन्ट्स हर परिवार के लिए आज़ादी के वादे को पूरा करने में योगदान दे रहे हैं।’’
इस अवसर पर समीर के. मोदी, संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदीकेयर लिमिटेड ने कहा, ‘‘वाराणसी सिर्फ एक शहर नहीं, यह भारत की आध्यात्मिक धड़कन है। अटूट बंधन, रिश्ता दिल का यात्रा का यहां पहुंचना मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि वाराणसी निरंतरता, प्रत्यास्थता एवं जीवन के अनंत प्रवाह का प्रतीक है, ये मूल्य मोदीकेयर का आधार हैं। इस यात्रा के माध्यम से मैं भारत के हर कोने में मोदीकेयर परिवार के साथ जुड़ना चाहता हूं और वाराणसी में मुझे सभी के लिए आज़ादी के हमारे मिशन पर गर्व महसूस हो रहा है।’’
29 सालों में मोदीकेयर परिवार के साथ मिलकर हम हज़ारों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर चुके हैं। हमने उन्हें बड़े सपने देखने तथा उनके परिवार के लिए सम्मान, समृद्धि एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम बनाया है। घर घर आज़ादी, हर घर आज़ादी सिर्फ हमारा नारा ही नहीं, बल्कि इस मुहीम को आगे बढ़ाने वाला मेरे एवं हर अडवाइज़र का साझा उद्देश्य भी है। हमारे अडवाइज़र ही मोदीकेयर के दिल की धड़कन हैं, वे इस मुहीम की असली ताकत हैं और उनका समर्पण एवं प्रतिबद्धता मुझे हर दिन प्रेरित करती है।’’
अगले 2 दिनों में, मैं 4 शहरों की यात्रा करते हुए हज़ारों मोदीकेयर अडवाइज़र्स से मिलूंगा। हमारा हर स्टॉप सिर्फ इवेंट ही नहीं होगा बल्कि भारत में सभी के लिए आज़ादी की भावना का जश्न होगा। इस यात्रा के माध्यम से मैं हमारी विरासत को सम्मान देना चाहता हूं, हमारे अडवाइज़र्स के दृढ़ विश्वास को बढ़ावा देते हुए उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहता हूं, तथा आज़ादी के हमारे मिशन को देश के हर कोने तक पहुंचाना चाहता हूं। वाराणसी से हमारी यात्रा और भी बड़े प्रयोजन के साथ आगे बढ़ेगी, हमारा उद्देश्य अधिक सशक्त, फिट, सम्पन्न एवं आत्मनिर्भरभारत का निर्माण करना है। जय हिंद।’’
इससे पहले उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तरी बंगाल में शानदार सफलता के बाद उत्तर प्रदेश यात्रा की शुरूआत हुई है। गौरतलब है कि पहले हुई यात्रा में भी हज़ारों लोग अटूट बंधन रिश्ता दिल का अभियान के साथ जुड़े थे। आने वाले समय में राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और पंजाब में यह रोड शो आयोजित किया जाएगा। इस तरह यह यात्रा समीर के. मोदी के दृष्टिकोण ‘घर घर आज़ादी, हर घर आज़ादी’ को देश भर में प्रसारित करेगी।