प्रयागराज,: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी नई सी बी 125 हॉर्नेटऔरशाइन 100 डी एक्स मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया।नई होंडा सी बी 125 हॉर्नेट की कीमत 1,12,000 (स्पेशल इंट्रोडक्ट्री ऑफर)रखी गई है, जबकि शाइन 100 डी एक्स की कीमत 74,100 (एक्स-शोरूम, प्रयागराज)तय की गई है।कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों कीभव्य ग्राहक डिलीवरी की शुरुआतभी कर दी है।नई पीढ़ी के राइडर्स को ध्यान में रखते हुए, सी बी 125 हॉर्नेट अपने स्पोर्टी स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के साथ‘राइड योर रिज़ की भावना को दर्शाती है। वहीं, शाइन 100 डी एक्स अपने भरोसेमंद सफर को आगे बढ़ाते हुए, नए फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है सॉलिड है ।ग्राहक इन मोटरसाइकिलों कीबुकिंग अपने नज़दीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकरकर सकते हैं।होंडा सी बी 125 हॉर्नेटएक आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है –पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड।
यह बाइक अपने सेगमेंट में पहली बारगोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स, ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, और4.2-इंच TFT डिस्प्लेके साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ-इनेबल्डHonda RoadSyncकनेक्टिविटी दी गई है, जिससे नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट का स्मूद एक्सेस मिलता है।
अन्य फीचर्स मेंयूनिवर्सल टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, और240mm पेटल डिस्क (फ्रंट) के साथ सिंगल-चैनल ABSशामिल हैं।पावर के लिए इसमें123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B कंप्लायंट इंजनदिया गया है, जो8.2 kW की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्कजनरेट करता है। इसे5-स्पीड गियरबॉक्ससे जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक0 से 60 km/h की स्पीड सिर्फ 5.4 सेकंडमें पकड़ लेती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे तेज मोटरसाइकिल बनाता है।
होंडा शाइन 100 DXअपनी आइकॉनिक ‘शाइन’ लेगेसी को एक नए और प्रीमियम डिजाइन के साथ आगे बढ़ाती है। इसमें नया डिजाइन किया गयाहेडलैम्प विद क्रोम गार्निशिंग, स्टाइलिशचौड़ा फ्यूल टैंक, आकर्षकबॉडी ग्राफिक्स, औरऑल-ब्लैक इंजन व ग्रैब रेलदिए गए हैं, जिन्हेंक्रोम मफलर कवरऔर भी प्रीमियम लुक देता है।यह बाइक चार वाइब्रेंट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है –पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और जेनी ग्रे मेटैलिक।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, शाइन 100 DXमें एकडिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरदिया गया है, जो रियल-टाइम माइलेज, दूरी-तक-ईंधन खत्म और सर्विस ड्यू रिमाइंडर दिखाता है।नई शाइन 100 DX में98.98cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B कंप्लायंट इंजनलगाया गया है, जिसमेंहोंडा की भरोसेमंद eSP तकनीकशामिल है। यह इंजन5.43 kW की पावर और 8.04 Nm का पीक टॉर्कजनरेट करता है और इसे4-स्पीड गियरबॉक्सके साथ जोड़ा गया है।