— पहली बार दो टफलेक्स कोर्ट पर होंगे मैच
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप चार से 11 जनवरी तक आयोजित हो रही है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि सभी मैच डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में आउटडोर और इंडोर हाल में खेले जाएंगे। आज ही दूसरा टफलेक्स कोर्ट का सामान उत्तराखंड से पहुंच गया है। इस से पहले राजस्थान से टफ लेक्स कोर्ट का सामान आया है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दो टफलेक्स कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे।
इस चैंपियनशिप के लिए स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के तीन आब्जर्वर भी आ रहे हैं।
आयोजन सचिव सर्वेश पाण्डेय ने बताया की डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया है। देर रात तक काफी टीमें वाराणसी पहुंच जाएंगी।
उत्तर प्रदेश की महिला और पुरुष टीम घोषित कर दी गई है। हम लोगों को उम्मीद है कि हमारी टीमें अंतिम चार तक पहुंच जाएंगी। हमारी दोनों टीमों के खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट है। पुरुष टीम के कोच डॉ अमर और महिला टीम की कोच पूजा यादव हैं।
दोनों कोचों का कहना है कि हम हर मैच में अलग अलग रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ प्रशिक्षण के दौरान घुलमिल गए है। जो एक टीम गेम के लिए जरूरी है। हम चैंपियनशिप में उलट फेर भी कर सकते हैं।