लखनऊ हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए पूरा देश अपना 74वें गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एक बार फिर पूरी तरह से तैयार है। शानदार परेड, राष्ट्रीय ध्वजारोहण और बेहद मोहक विविधता के साथ यह हमारे इस सदाबहार भारत के लिए हमारे प्यार को एक बार फिर से जगा देगी। संस्कृतियों के विविध पूल के साथ भारत का जाना माना सबसे बड़ा होम ग्रोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट भारत के इस शुभ अवसर को धूमधाम से मनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। शेयरचैट ने 21 से 26 जनवरी 2023 की सुबह 10:00 बजे से भारत के लाखों यूजर्स के बीच खुशी और राष्ट्रवाद की भावना का जश्न मनाने के लिए 6-दिवसीय कैंपेन, ‘माई इंडिया, माई प्राइड’ का आयोजन किया है, जिसमे वर्चुअल परेड, ऑडियो गेम्स, स्टोरी टेलिंग,ट्रिविया तथा और भी बहुत कुछ शामिल है।
शेयरचैट ने इस पूरे कैंपेन के दौरान विभिन्न विषयों पर कई चैटरूम सेशन आयोजित किए हैं। जिसमे कैंपेन के पहले दिन ‘माई इंडिया, माई प्राइड’ के चैट रूम सेशन में देखा गया- कि कैसे यूजर्स अपने देश और एक जिम्मेदार नागरिक होने की राह पर गर्व करता है। सेशन का दूसरा दिन देश के नायकों को समर्पित था जो कि सच्चे वीर स्वतंत्रता सेनानियों का अनुमान लगाने पर आधारित एक दिलचस्प क्विज सेशन था।
23 जनवरी को नेताजी की जयंती समारोह के सम्मान में, दर्शकों को विभिन्न सेशंस के माध्यम से नेताजी के जीवन की एक झलक देखने को मिलेगी। 4 और 5 दिनों के दौरान, महिला स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ उत्कृष्ट कला एवं साहित्य से सम्बंधित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इन सबके अलावा मनोरम ऑडियो चैटरूम सेशन में स्किट, अंताक्षरी क्विज़, टाइपिंग गेम्स तथा ऑडियो गेम्स जैसे एंटरटेनिंग एलिमेंट्स भी शामिल होंगे।
शेयरचैट ऐप, गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह पर केंद्रित एक सेशन की भी मेजबानी करेगा, जिसमे भारत को राष्ट्रगान गायन के साथ ट्रिब्यूट देना, सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाली एक वर्चुअल परेड, स्वतंत्र भारत बनाम ब्रिटिश इंडिया, न्यू इंडिया बनाम ओल्ड इंडिया और वर्चुअल गिफ्टिंग बैटल जैसे विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन एवं डिबेट्स होगी।
चैटरूम सेशन के अलावा, शेयरचैट ने फाइटर जेट, परेड सैल्यूट, ट्राईसिलर हार्ट जैसे नए स्टिकर्स, विजेट्स और 50 से अधिक विभिन्न थीम वाले टैग्स जैसे ट्राई कलर फूड, मेड इन इंडिया, I <3 इंडियन आर्मी, देश भक्ति शायरी आदि पेश किए हैं। जिसके इर्द-गिर्द यूजर्स काफी शानदार कंटेंट बना रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स इसके जरिये 32” इंच का स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी, नोइस कलरफिट पल्स स्पो2 स्मार्ट वॉच, बोट एयरडोप्स, अमेज़ॅन वाउचर तथा बोट रॉकर्ज हेडफ़ोन जैसे आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं। तो फिर हो जाइये तैयार 21 से लेकर 26 जनवरी-2023 को सुबह 10:00 बजे से शेयरचैट ऐप पर इस गणतंत्र दिवस पर गर्व और उत्साह का जश्न मनाने के लिए।