Warner Bros. Discovery के बच्चों के ब्रांड, Cartoon Network और POGO, भारत में School Contact Program (SCP) के 16वें एडिशन का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं, ये एक ऐसी पहल है जो 10 लाख से अधिक बच्चों से जोड़ती है। इंगेजमेंट को बढ़ावा देने और प्रेरणा जगाने पर ध्यान देने के साथ, एससीपी 16 शहरों के लगभग 1400 स्कूलों में यंग माइंड्स तक पहुंचेगा। 21 अगस्त से अक्टूबर के अंत तक पूरे भारत के स्कूलों में चलने वाला यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स में महत्वपूर्ण वैल्यू को प्रदान करने का प्रयास करेगा जिससे कि बच्चों का हॉलिस्टिक डेवलपमेंट हो सके। Warner Bros. Discoveryके ओटीटी और लीनियर के साउथ एशिया में मार्केटिंग हेड -अज़मत जगमग ने कहा, ‘फैंस को Cartoon Network और POGO के उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के करीब लाना हमारी फैंस -फर्स्ट स्ट्रेटजी के लिए महत्वपूर्ण है। School Contact Program के 16वें एडिशन का उद्देश्य आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की कल्पना को मोहित करना और पॉजिटिव पर्सनैलिटी क्वालिटीज को बढ़ावा देना है। हम एक ऐसा इनीशिएटिव तैयार करने के लिए उत्साहित हैं जो 16 शहरों में अपने फैंस को प्रसन्न करते हुए यंग माइंड्स में दयालुता और टीम वर्क को प्रोत्साहित करती है।Warner Bros. Discovery के साउथ एशिया के किड्स क्लस्टर के हेड उत्तम पाल सिंह ने कहा, “हम बच्चों के लिए इस साल के बहुप्रतीक्षित School Contact Program को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। बहुत पसंद किए जाने वाले कार्टून कैरेक्टर्स और इंटरैक्टिव कंटेंट के माध्यम से, हमारा उद्देश्य छात्रों को पॉजिटिव बदलाव के लिए कैटलिस्ट बनने के लिए प्रेरित करना है। प्रोग्राम में ‘Titans of Tomorrow’ और ‘Heroes of Kindness’ जैसे विषयों को शामिल करके, हम उनकी लाइफस्टाइल में दयालुता और कंजर्वेशन और रिसाइक्लिंग से संबंधित बेस्ट प्रैक्टिस जैसी चीजें शामिल करना चाहते हैं। ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वे अपने एनिमेटेड कम्पैनियन-छोटा भीम, लिटिल सिंघम और टीन टाइटन्स गो की अच्छी बातों और संस्कारों को फॉलो करें।”
एससीपी दो आकर्षक कॉन्सेप्ट के साथ तैयार किया गया है: Cartoon Network की थीम, ‘Titans of Tomorrow,’ बच्चों के दैनिक जीवन के आवश्यक चीजों के रूप में रीसाइक्लिंग और एनर्जी कंर्जवेशन जैसी बातों को सपोर्ट करता है, जो एक बेहतर समाज में उनके एक्टिव कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ावा देती है। इसके विपरीत, POGO की थीम, ‘Heroes of Kindness,’ प्रत्येक बच्चे के बीच दयालुता के विभिन्न कार्यों को प्रेरित और बढ़ावा देकर एक अधिक पॉजिटिव, ज्वायफुल और हेल्दी कम्युनिटी बनाने के लिए समर्पित है।
Exo, Kellogg’s Chocos, और गेम पार्टनर Topps सहित एसोसिएट स्पॉन्सर के साथ, Cartoon Network’s का “Titans of Tomorrow”कार्यक्रम ‘टीन टाइटन्स गो!’ करैक्टर के इथोस के समान पर्यावरणीय जिम्मेदारी को सपोर्ट करता है! इसी के साथ POGO की “Heroes of Kindness” इनीशिएटिव, जिसे Kellogg’s Chocos, Godrej Good Knight, और Ziggy Donuts,का भी सपोर्ट प्राप्त है, शांति, सहानुभूति और आत्मीयता के मूल्यों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें ‘छोटा भीम’, ‘लिटिल सिंघम’ और ‘टीटू’ जैसे कैरेक्टर्स को हाइलाइट किया जाता है।
इंगेजमेंट प्रोग्राम के एक अभिन्न अंग के रूप में, प्रत्येक स्कूल के लिए चालीस मिनट के थीम बेस्ड सेशन की प्लानिंग बनाई जा रही है। इन सेशन में विविध प्रकार की एक्टिविटी शामिल होंगी, जिनमें आइसब्रेकर सेशन, सस्टेनेबिलिटी के बारे में डिस्कशन और दयालुता के कार्यों को अपने डेली रूटीन में शामिल करने को बढ़ावा देना शामिल है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित व्यावहारिक गतिविधियां भी शामिल होंगी। ये गतिविधियां एक विशेष समारोह का आयोजन करेंगी जहां छात्र प्लेनेट के सुधार के लिए विचारशील और जिम्मेदार ऑप्शन चुनने की प्रॉमिस करेंगे। छात्रों की एक्टिव पार्टिसिपेशन को पुरस्कृत करने के लिए, पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को POGO और Cartoon Network की तरफ से आकर्षक गुडी बैग और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे, जो उन्हें सकारात्मक बदलाव को अपनाने और उसे लीड करने के लिए प्रेरित करेंगे।आगामी सप्ताहों के दौरान, एससीपी दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, नोएडा, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद सहित पूरे भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।
***