मऊ कोचिंग डिपो में 140 टन भार उठाने की क्षमता की हाई केपिसिटी क्रेन की स्थापना

वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा निरन्तर गाड़ियों के अनुरक्षण कार्य में उन्नत तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मऊ कोचिंग डिपो में 140 टन भार उठाने की क्षमता के ब्रेक डाउन हाई केपिसिटी क्रेन का सफल परीक्षण किया गया। इस हाई केपिसिटी क्रेन की मऊ में उपलब्धता से शाहगंज, वाराणसी, प्रयागराज एवं छपरा तक के खंडों में राहत कार्यों में काफी उपयोगी होगी। इस प्रकार की हाई केपिसिटी क्रेन केवल पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर, उत्तर रेलवे के लखनऊ एवं पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पर उपलब्ध है।
यह हाई केपिसिटी क्रेन कोच/वैगन को उठाने, रेल दुर्घटना में राहत कार्यों सहित अन्य कार्यों में विशेष मददगार है। इस क्रेन के उपलब्ध हो जाने से मऊ के आस-पास के क्षेत्रों में भी कोच/वैगन उठाने, दुर्घटना राहत एवं अन्य कार्यों में अत्यधिक सुविधा होगी। इस क्रेन का सफल परीक्षण वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/वाराणसी श्री अनुभव पाठक की देख-रेख में किया गया। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी है।

About Author

error: Content is protected !!