12915/12916 अहमदाबाद–दिल्ली जं॰ -अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस साबरमती से /तक चलेगी

सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 12915/16 अहमदाबाद–दिल्ली जं॰ -अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस के टर्मिनल में निम्नानुसार परिवर्तन करने का निर्णय लिया है:-
दिनांक 01.02.2024 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12915 अहमदाबाद–दिल्ली जं॰ आश्रम एक्सप्रेस अपनी यात्रा अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी साँय 07.40 साबरमती से प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में दिनाँक 01.02.2024 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 12916 दिल्ली जं॰ -अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस अपनी यात्रा साबरमती पर समाप्त करेगी । यह रेलगाड़ी सुबह 05.55 बजे साबरमती पहुँचेगी।

About Author

error: Content is protected !!