ड्यूरोप्लाई ने डिस्ट्रिब्यूंटर्स को बिक्री के लिए अलग-अलग चैनल्स् एवं टेक्नोपलॉजी अपनाने और भागीदारियाँ करने की सलाह दी

भारत की अग्रणी प्लाईवुड कंपनियों में सबसे ज्यासदा अनुभवी ड्यूरोप्लाई ने इंटीरियर कैटेगरी में डिस्टिब्यूईटर्स की महत्वहपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की है। हाल में हुए एक औद्योगिक कार्यक्रम में, ड्यूरोप्लाई के एक्जीिक्यूटटिव डायरेक्टमर एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अखिलेश चितलांगिया ने ड्यूरोप्लाई की विकास यात्रा के लिए डिस्ट्रिब्यूवटर्स का हार्दिक आभार जताया। उन्होंलने तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य् में बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ मार्गदर्शन भी दिया।श्री अखिलेश चितलांगिया ने कहा, “इंटीरियर इंडस्ट्री सेगमेंट में डिस्ट्रिब्यू टर्स की महत्वापूर्ण भूमिका है। वे ग्राहक की शख्सियत को सम झते हैं। वे ऐसे प्लाईवुड, वीनियर, लेमिनेट्स और दूसरे उत्पािदों की सलाह देते हैं, जो ग्राहकों के सपनों के घर में जान डाल देते हैं। डिस्ट्रिब्यूेटर्स ही ग्राहकों को ब्रांडेड प्लाईवुड खरीदने का महत्वे समझाते हैं, ताकि होम इंटीरियर्स पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते रहे।”श्री चितलांगिया ने तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल एवं वितरण के परिदृश्य में डिस्ट्रिब्यूआटर्स को तीन आयामों वाला एक तरीका अपनाने की सलाह देते हुए कहा, “डिस्ट्रिब्यू टर्स को बिक्री के अलग-अलग चैनलों एवं टेक्नोएलॉजी को अपनाना चाहिए और भागीदारियाँ करनी चाहिए। ऑनलाइन चैनलों के आने से वितरण के नए-नए तरीके विकसित हो रहे हैं। और इसलिए, तरक्कीत जारी रखने के लिए मौजूदा डिस्ट्रिब्यूकटर्स को बिक्री के अलग-अलग तरह के चैनल्सन अपनाने चाहिए।”उन्होंयने डिस्ट्रिब्यूमर्स को टेक्नोटलॉजी अपनाने के लिए प्रोत्साबहित किया। इससे इनवेंटरी की स्थिति और उत्पाीदों पर ग्राहकों की पसंद को लेकर उन्हेंर वास्तिविक समय में सूचना मिलेगी। इस प्रकार वे भविष्यन की आवश्यनकताओं को बेहतरी से समझ सकेंगे। उन्होंरने यह भी कहा कि लंबे समय की तरक्कीर के लिए डिस्ट्रिब्यू टर्स को ऐसे डीलरों के साथ रिश्तें बनाने चाहिए, जो बाजार के नए-नए सेगमेंट्स में उन्हेंक लेकर जाएँ। ये रणनीतियाँ ड्यूरोप्लाई और उसके कीमती डिस्ट्रिब्यूहटर्स की तरक्कीद और सफलता के लिए जरुरी हैं।”श्री चितलांगिया ने आगे कहा, “भारत की सबसे अनुभवी प्लाईवुड बनाने वाली कंपनियों में से एक के तौर पर, ड्यूरोप्लाई अपने डिस्ट्रिब्यूकशन पार्टनर्स के योगदान को बड़ा महत्वा देती है। कंपनी ने अपनी वृद्धि को लगातार जारी रखा है, ऐसे में हमें इन महत्विपूर्ण संबंधों को और भी मजबूत करने और उनको बेहतर बनाने की आशा है। इस तरह, भविष्यर में परस्पनर तरक्कीग और उत्कृोष्टरता सुनिश्चित होगी।”

About Author

error: Content is protected !!