बरेली: यू.पी.-स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एंड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 10वें एडिशन का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित होगा। चैम्पियनशिप का आयोजन बीएल एग्रो के सपोर्ट से बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया की देखरेख में किया जा रहा है। परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो स्टेडियम में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। दो दिन के इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में पैरा-एथलीटों के जज्बे और ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों से 400 से ज़्यादा पैरा-एथलीट भाग लेंगे। यहां उनके हौसले, प्रतिभा और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाया जाएगा। इस इवेंट में खेल प्रशासन, गवर्नेंस और सोशल डेवलपमेंट के क्षेत्रों से विभिन्न खास मेहमान भी मौजूद रहेंगे, जो राज्य में पैरा स्पोर्ट्स के बढ़ते महत्व को और भी ज़्यादा रेखांकित करेगा।
दो दिनों तक, बरेली में ताकत, गति और पक्के इरादे के शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे, क्योंकि पैरा-एथलीट एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में मुकाबला करेंगे, और अपनी हिम्मत और लगन से दर्शकों को प्रेरित करेंगे।
यह चैंपियनशिप खेलों में समावेशिता और समान अवसरों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही जमीनी स्तर और प्रतिस्पर्धी स्तर पर पैरा-एथलेटिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगी।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा-पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन और यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्पेशल मेंबर श्री जे.पी. सिंह ने कहा, “कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अच्छे आयोजन के लिए मैं बीएल एग्रो को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। बीएल एग्रो ने इस आयोजन में खिलाड़ियों के लिए जो सुविधाएं प्रदान की हैं, जो राष्ट्रीय स्तर से कम नहीं हैं।“
बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर और यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक आशीष खंडेलवाल ने कहा, “हमारा पूरा विश्वास है कि सच्ची खेल भावना दृढ़ संकल्प और हिम्मत में होती है। 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेज़बानी करके हम पैरा-एथलीटों को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें अपनी ज़बरदस्त क्षमता दिखाने का मौका दे रहे हैं। हमें उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स के विकास में योगदान देने और काबिलियत व बेहतरीन प्रदर्शन को नई परिभाषा देने वालीं यात्राओं का हिस्सा बनने पर गर्व है।”
पिछले साल भी, बीएल एग्रो ने यू.पी.-स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप और पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के नौवें एडिशन को सपोर्ट किया था, जिसमें 30 जिलों से 200 से ज़्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था।