अनस्टॉपेबल हाई-परफोर्मेन्स ड्राइवः . बी एम डब्लू ग्रूप इंडियाने शानदार ग्रोथ के साथ सालाना सेल्स में दर्ज किए रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़े*

गुरूग्राम. बी एम डब्लू ग्रूप इंडिया ने एक बार फिर से कारों की अब तक की अधिकतम सालाना बिक्री के साथ कारोबार के डायनामिक माहौल में लगातार बेहतरीन परफोर्मेन्स प्रदर्शित किया है। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2025 में 18,001 कारें बेचीं और इस दृष्टि से सालाना 14 फीसदी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है। इस अवधि के दौरान बी एम डब्लू ने 17,721 युनिट्स तथा मिनी ने 730 युनिट्स डिलीवर कीं। वहीं बी एम डब्लू मोटर रेड ने 5,841 मोटरसाइकलों की डिलीवरी दी।

इस अवसर पर श्री हरदीप सिंह ब्रार, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ बी एम डब्लू ग्रूप इंडिया ने कहा 2025 बी एम डब्लू ग्रूप इंडिया के लिए रिकॉर्ड-तोड़ साल रहा है, इस दौरान हमने अब तक की अधिकतम सेल्स दर्ज की। हमने कारों की बिक्री में 18,000 युनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया, वास्तव में हम 14 फीसदी से अधिक की ज़बरदस्त रेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो लक्ज़री सेगमेन्ट में एवरेज ग्रोथ रेट से काफी अधिक है। ये आंकड़े उपभोक्ताओं के हमारे ब्राण्ड में भरोसे और उनकी महत्वाकांक्षाओं की पुष्टि करते हैं। सभी सेगमेन्ट्स में सेल्स के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं फिर चाहे इंटरनल कंबशन इंजन हों, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एसएवी या सेडान या लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल्स। लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेगमेन्ट में हमारा नेतृत्व न सिर्फ सस्टेनेबल मोबिलिटी को गति प्रदान कर रहा है बल्कि भारत में लक्ज़री कार मार्केट के बढ़ते आकार के लिए नई संभावनाएं भी उत्पन्न कर रहा है। आने वाले समय में भी हम अपनी विशेषताओं- शीर ड्राइविंग प्लेज़र, अनपेरेलल कस्टमर सेंट्रीसिटी और रोबस्ट डीलर नेटवर्क- पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हमारे उपभोक्ताओं को हर कदम पर श्रव्ल् का अनुभव प्रदान करते रहेंगे।

About Author

error: Content is protected !!