वाराणसी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 24 दिसंबर 2025 से 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया की आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में इस साल कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ‘ए’ में पराड़कर एकादश, विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश की टीम है, जबकि ग्रुप ‘बी’ में गर्दे एकादश, लालजी एकादश और हृदय प्रकाश एकादश की टीम शामिल है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 दिसंबर को विद्या भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच सुबह 10ः00 से खेला जाएगा। अगला मैच 25 दिसंबर को हृदय प्रकाश एकादश बनाम लालजी एकादश के बीच होगा। इसी प्रकार 26 दिसंबर को गर्दे एकादश का मुकाबला लालजी एकादश से होगा। 27 दिसंबर को ईश्वर देव मिश्र एकादश का सामना पराड़कर एकादश से होगा, जबकि 29 दिसंबर को विद्या भास्कर एकादश का सामना ईश्वर देव मिश्र एकादश से होगा। इसी कड़ी में 30 दिसंबर को गर्दे एकादश का सामना हृदय प्रकाश से होगा। दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमों के बीच 31 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।