देश भर में असंख्य परिवार अपने दिन की शुरूआत एक कप गर्म चाय और कुरकुरे ब्रिटानिया टोस्टी के साथ करते हैं। परफेक्ट क्रन्च और फ्लेवर से युक्त ब्रिटानिया का टोस्टी रोज़मर्रा में चाय के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है, चाय के हर घूंट के साथ स्वादिष्ट अनुभव प्रदान कर आपकी सुबह की क़रारी शुरूआत करता है।
इस अवसर पर युधिष्ठर श्रृंगी, चीफ़ बिज़नेस ऑफिस ब्रेड केक एण्ड रस्क, ब्रिटानिया ने कहा, ‘‘ब्रिटानिया टोस्टी के साथ हम देश भर के उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। दुनिया के सबसे बड़े समागम महाकुंभ 2025 ने हमें ब्राण्ड के वादे ‘क़रारी शुरूआत, चाय और टोस्टी के साथ’ पर, खरे उतरने का अवसर प्रदान किया है। हमें गर्व है कि हम उपभोक्ताओं की सुबह की शुरूआत का अभिन्न हिस्सा हैं और आने वाले समय में भी उन्हें ऐसी ही क़रारी शुरूआत का आनंद प्रदान करते रहेंगे।’
‘चाय और टोस्टी के साथ क़रारी शुरूआत’ के वादे के साथ ब्रिटानिया टोस्टी देश भर में कई कस्टमर टचपॉइन्ट्स के माध्यम से उपलब्ध है और महाकुंभ 2025 भी ऐसा ही एक महत्वपूर्ण पल है। लाखों श्रद्धालु शांति और अध्यात्म की तलाश में इस भव्य मानव समागम में पहुंच रहे हैं, और ब्रिटानिया टोस्टी उनकी दिन की शुरूआत के लिए गरमा-गरम और परिचित अनुभव प्रदान कर रहा है। आकर्षक ब्राण्ड कम्युनिकेशन्स के ज़रिए श्रद्धालु ब्रिटानिया टोस्टी के अलग-अलग स्वादों का जान रहें हैं और चाय व रस्क का आनंद ले रहे हैं।
तो अपनी गर्म चाय की प्याली में ब्रिटानिया टोस्टी को डिप कीजिए और स्वादिष्ट क्रन्च का लुत्फ़ उठाते हुए दिन की बेहतरीन शुरूआत की कीजिए।