वाराणसी।बूट एंड बूस्ट एंटरप्रेन्योर एलएलपी ने राष्ट्रीय लघु उद्योग एवं उद्यमिता विकास संस्थान NIESBUD के साथ मिलकर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में एक व्यापक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन और समापन किया। इस पहल से भारत में 5200 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र दिए गए, जिससे वे अपने उद्यम शुरू करने और सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आवश्यक कौशल से सशक्त हुए। यह AIC-MFIE-IM-BHU द्वारा एक्सेलरेट की गई संस्था है और आधुनिक उद्यमिता इकोसिस्टम में नए वेंचर्स और स्टार्टअप्स को विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संस्थापक निदेशक, अतुल पांडेय उद्यमिता प्रशिक्षक के जरिए युवाओं को व्यवसाय की शुरुआत से लेकर उसे बाजार में स्थापित करने तक की पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन मिला। प्रोफेसर इंचार्ज, प्रोफेसर पी. वी. राजीव के माध्यम से नए उद्यमियों और व्यवसायों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसकी तीन शाखा कार्यालय वाराणसी, भरतपुर और हैदराबाद में संचालित हैं। इन केंद्रों पर प्रशिक्षण के अलावा, स्टार्टअप्स के लिए रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट डेवेलपमेंट, वेबसाइट, मोबाइल ऐप्लिकेशन, सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया डेवलपमेंट और ब्रांड बिल्डिंग के साथ पेटेंट कॉपीराइट और ट्रेडमार्क तक की एंड-टू-एंड सेवाएं दी जाती हैं। मुख्य उद्देश्य एआई तकनीक का उपयोग करके भारत में उद्यमिता को सरल और प्रभावी बनाना है। यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित समाधानों के माध्यम से उद्यमियों को मार्केट रिसर्च, कस्टमर एनालिसिस, बिजनेस मॉडल वैलिडेशन और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करता है, जिससे नए स्टार्टअप्स तेजी से विकसित हो सकें। देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने, युवाओं को सशक्त बनाने और उनके आइडियाज को वास्तविकता में बदलने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। अब ये वेंचर केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। https://bootboost.in/index.php#quick_start 100 % फ्री बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग अटेंड करने और व्यावसायिक सफलता के लिए आप दिए हुए लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।