रियलमी ने आज रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी को लॉन्च किया। ये दोनों ही फोन अपनी कैटेगरी में परफॉर्मेंस के मायने में उम्दा है। इनमें रियलमी की खास टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स का शानदार मेल हैं, वो भी बेहतरीन और किफायती कीमतों पर। तन्मय शाह कैटेगरी लीडर – स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़ एमेजॉन इंडिया ने बताया कि हमें खुशी है कि हम एमेजॉन.इन पर अपने बढ़ते 5जी स्मार्टफोन रेंज में नया रियलमी नार्ज़ो 80 सीरीज़ जोड़ रहे हैं, नार्ज़ो 80 प्रो 5जी शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देने का वादा करता है, वहीं नार्ज़ो 80एक्स 5जी की बैटरी काफी लंबे समय तक साथ न छोड़ने का वादा करती है। हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों डिवाइसेज़ उन सभी यूज़र्स की जरूरतों को पूरा करेंगे, जो दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स को किफायती कीमत पर ढूंढ रहे हैं। ये दोनों स्मार्टफोन एमेजॉन.इन पर रोमांचक कूपन ऑफर्स और आसान नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे। रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी फोन दो मनोरम रंगों स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 17,999 है।रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी फोन डीप ओशन और सनलिट गोल्ड जैसे आकर्षक रंगों में मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 है।इनकी पहली सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी। ये रियलमी.कॉम और एमेजॉन पर उपलब्ध होंगे। इनकी खरीद पर बैंक ऑफर्स के तहत 2,000 तक की छूट भी मिलेगी।
रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी में कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं, जैसे आई पी 69 वॉटरप्रूफिंग, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और एडवांस कूलिंग सिस्टम। रियलमी की मेक इट रियल सोच के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिज़ाइन को जबरदस्त मजबूती के साथ भावी पीढ़ी के लिए अव्वल दर्जे की परफॉर्मेंस देने वाले के रूप में तैयार किया गया है। जो उन यूज़र्स के लिए एक दम सही है, जो हर चीज़ में कुछ ज्यादा चाहते हैं।नार्ज़ो 80 सीरीज़ हमारा अब तक का सबसे पावरफुल ऑफर है उन यूज़र्स के लिए, जो बिना समझौता किए दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। 80 प्रो की गेमिंग ताकत और 80एक्स की बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ, हम मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स लाए हैं। रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी पर लॉन्च ऑफर के अंतर्गत 1299 मूल्य के एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। रियलमी.कॉम और अमेज़न पर 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से मध्यरात्रि तक रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी की विशेष अर्ली बर्ड सेल शुरू होगी, जिसके बाद रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी की लिमिटेड पीरियड सेल रियलमी.कॉम और अमेज़न पर 11 अप्रैल शाम 6 बजे से मध्यरात्रि तक चलेगी।