पद्‌म श्री मो० शाहिद के जन्म दिवस के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर मैत्री पूर्ण हाकी मैच का आयोजन !

पद्‌म श्री मो० शाहिद जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2025 के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर एक मैत्री पूर्ण हाकी मैच का आयोजन किया गया यह मैच रोजेयर एकादश फाइटर बनाम मोहम्मद शाहिद एकादश वारियर के मध्य खेला गया जिसमें रोजेयर एकादश ने मोहम्मद शाहिद एकादश को 03 गोल के मुकाबले ०५ गोल से विजयी रही रोजेयर एकादश की ओर से महफूज आलम ने 02 गोल संतोष एवं कमर ने एक-एक गोल किया। मोहम्मद शाहिद, एकादश की और से नौशाद ने एक गोल, कमर अली एक गोल तथा वाहिद ने भी अपनी टीम की की ओर से एक गोल किया रोजेयर एकादश की टीम को जीत का श्रेय टीम के कप्तान श्री दिलीप गुप्ता को मिला जिन्होंने अपने सटीक पास से चारों गोल कराया।
इस मैलीपूर्ण मैच के मुख्य अतिथिश्रीमती विमला सिंह क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी वाराणसी मण्डल रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिशिर द्विवेदी सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक रहे। उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि‌यों का स्वागत श्री दिलीप गुप्ता ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकरकिया । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती परखीन शाहिदू श्रीमती दिव्या वर्मा फैयाज अहमद, सुरेन्द्र कुमार देशकान्त त्यागी उप क्रीडा अधिकारी अमरोहा, चन्द्रभान यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जी इरशाद अहमद उप क्रीड़ा अधिकारी डा० भीमराव अम्बेडकर कीडा संकुल लालपुर वाराणसी ने किया!

About Author

error: Content is protected !!