मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी86 पॉवर स्मार्टफोन

नई दिल्ली। मोटोरोला, मोबाइल टेक्नोलॉजी में दुनिया का बड़ा नाम और भारत का प्रमुख एआई स्मार्टफोन ब्रांड ने आज मोटो जी86 पॉवर लॉन्च किया। यह जी-सीरीज का एक शानदार फोन है, जिसमें 20 हजार रुपये से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं। इसमें 6.67 इंच 1.5के पोलेड सुपर एचडी फ्लैट डिस्प्ले है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा चमकदार (4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ) है। इसमें 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन भी है, जो स्क्रीन को मजबूत और स्मूथ बनाता है। फोन में मोटो एआई के साथ सेगमेंट का अग्रणी 50एमपी ओआईएस सोनी एलवाईटीआईए 600 कैमरा आता है और सभी लेंस से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसके साथ 8एमपी अल्ट्रावाइड प्लस मैक्रो विजन लेंस और 32एमपी सेल्फी कैमरा भी इसमें मौजूद है। 6720एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ यह 2 दिन से ज्यादा चलती है। मोटो जी86 पावर आईपी68 प्लस आईपी69 अंडरवाटर प्रोटेक्शन और एमआईएल-एसटीडी-810एच मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरैबिलिटी के साथ अपनी श्रेणी में सबसे मजबूत फोन है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर की वजह से यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत तेज है। यह 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपये है। मोटो जी86 पॉवर अपने सेगमेंट में सबसे चमकदार 1.5के पोलेड सुपर एचडी फ्लैट डिस्प्ले के साथ नया मानक स्थापित करता है। यह एक शानदार व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। उद्योग में अग्रणी 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, स्क्रीन खराब रौशनी में भी अच्छे से दिखती है।
लॉन्च के मौके पर, श्री टी.एम. नरसिम्हन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस ग्रुप भारत ने कहा, मोटो जी86 पॉवर ने एक बार फिर 20,000 रुपये से कम कीमत में शानदार फीचर्स पेश किये हैं, जैसे कि इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस, बैटरी दी गई है और यह बेहद ड्यूरेबल भी है। यह फोन आज के ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करता है। मोटोरोला में हमारा लक्ष्य है कि सभी को नई तकनीक आसानी से मिले, और मोटो जी86 पॉवर कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है। मोटो जी86 पॉवर में स्मार्ट कनेक्ट 2.0 है, जो टीवी या पीसी से वायरलेस कनेक्शन की सुविधा देता है, जिससे गेमिंग और वीडियो कॉल्स आसान हो जाते हैं और आपको एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर का अनुभव मिलता है। क्रॉस डिवाइस सर्व, स्वाइप टु शेयर और स्वाइप टु स्ट्रीम फीचर्स से कई डिवाइस पर आसानी से काम किया जा सकता है।

About Author

error: Content is protected !!