मुंबई: फार्मास्यूटिकल सप्लाई चेन और स्पेशलिटी केमिकल्स सेक्टर में तेजी से उभरता हुई कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड, ने 30 जून 2025 को पूरी हुई तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में जबरदस्त सुधार दर्शाया है।कंपनी ने Q1FY26 में 464.88 लाख का प्रोफिट आफ्टर टेक्सेशन दर्ज किया, जबकि पिछली तिमाही Q4FY25 में कंपनी को 204.60 लाख का घाटा हुआ था। खास बात यह भी है कि सिर्फ पहली तिमाही का मुनाफा ही पूरे FY25 के कुल मुनाफे 212.94 लाख से दोगुना है जो कंपनी का मजबूत ओपरेशनल मोमेन्टम और प्रोफिट में बडे़ सुधार को दर्शाता है।इस तिमाही के दौरान रेमेडियम लाइफकेयर का ओपरेशन्स से राजस्व 11,336.67 लाख रहा, जबकि प्रोफिट बिफोर टेक्स 571.23 लाख तक पहुंच गया। यह उपलब्धि कोस्ट मेनेजमेन्ट और ओपरेशनल एफिशियेन्सी पर कंपनी के द्वारा किये गए फोकस को दर्शाता है। कंपनी ने अपनी रणनीति के द्वारा आने वाले समय के लिए सतत विकास की नींव रख दी है।इस पर्फोमन्स के बारे में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आदर्श मुन्जाल ने कहा, “यह तिमाही हमारे लिए एक महत्वपूर्ण माईलस्टोन है। ओपरेशनल एफिशियेन्सी और विवेकपूर्ण फायनान्शियल मेनेजमेन्ट पर हमारे फोकस ने हमें मजबूत टर्नअराउंड दिया है। हमारा Q1 का मुनाफा पूरे FY25 के लाभ से बढ़कर है। हम इस मोमेन्टम को बरकरार रखते हुए अपने शेयरधारकों को सतत मूल्य प्रदान करने और हेल्थकेयर व फार्मास्यूटिकल सेक्टर में ग्रोथ को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मजबूत Q1 नतीजे यह दर्शाते हैं कि कंपनी कोस्ट ओप्टिमाइज़ करने, ओपरेशन्स को सुव्यवस्थित करने और बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में सक्षम बन चुकी है। मौजूदा प्रदर्शन यह दर्शाता है कि रेमेडियम लाइफकेयर आने वाली तिमाहियों में अपनी विकास गति को बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो चुकी है।
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के अनुरूप, रेमेडियम लाइफकेयर एक लोन्ग टर्म ग्रोथ प्लान लागू कर रही है, जिसका उद्देश्य रीसर्च एन्ड डेवलपमेन्ट पर ध्यान केंद्रित करते हुए एंटी-इंफेक्टिव्स, कार्डियोवास्कुलर और सेंट्रल नर्वस सिस्टम जैसे प्रमुख थेरप्युटिक एरिया में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना है।इसके अलावा कंपनी का ध्येय इनोवेशन पाइपलाइन को मजबूत करना और एडवान्स्ड हेल्थ सोल्यूशन्स तैयार करना भी है। साथ ही कंपनी के फोकस में CDMO और रीसर्च एन्ड डेवलपमेन्ट सेवाओं को मजबूत कर नए कोन्ट्रेक्ट प्राप्त करना, मार्जिन सुधारना और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए लागत घटाना शामिल है। इसके अलावा बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट से इन्वेंट्री और सप्लाई चेन में सुधार होगा, जिससे डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क और सुचारु रूप से चलेगा। कंपनी ग्लोबल एक्सपान्शन को भी प्राथमिकता दे रही है और नए वैश्विक बाजारों में प्रवेश के साथ मौजूदा बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए निवेश कर रही है।
पहली तिमाही का मुनाफा FY25 के पूरे साल के मुनाफे से दोगुना होने के साथ, रेमेडियम लाइफकेयर इनोवेशन फोकस्ड रणनीतियों और मार्केट एक्सपान्शन योजनाओं के द्वारा आने वाले समय में सतत विकास के लिए मजबूत स्थिति में खड़ी हो चुकी है।