वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के समाज कार्य विभाग में आज स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एम.वर्मा, प्रो. संजय, प्रो. वंदना सिन्हा, प्रो.निमिषा गुप्ता, प्रो. अनिल कुमार चैधरी, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, डॉ अनिल कुमार, श्री सतीश कुशवाहा, सुश्री भारती कुरील आदि की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने समाज कार्य संकाय के गेट पर श्हर घर तिरंगा अभियानश् का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर की फोटो के साथ सभी अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे बड़े ही उल्लास के साथ लगाए। इसके उपरांत अपराह्न 1रू30 से 2रू00 बजे से स्वाधीनता संग्राम से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका शीर्षक ष्संविधान के उपबंध, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं नवीन संविधान संशोधनष् था, इसमें 25 बहुविकल्पीय प्रश्न थे। और समय सीमा 30 मिनट थी। इसमें कुल 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को 14 अगस्त (विभाग के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर) को विभाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो0 एम0एम0 वर्मा ने की एवं प्रो0 अनिल कुमार चैधरी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के लिए विभागाध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।