वीवो ने ‘इमैजिन अवॉर्ड्स’ का तीसरा एडिशन घोषित किया

नई दिल्ली: वीवो ने ‘वीवो इमैजिन स्मार्टफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स’ का तीसरा एडिशन घोषित किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्रिएटिविटी का जश्न मनाना है और फोटोग्राफर्स एवं फोटोग्राफी प्रेमियों को अपने अनोखे विज़न को स्मार्टफोन लेंस के माध्यम से साझा करने के लिए आमंत्रित करना है। इस एडिशन के साथ, वीवो का उद्देश्य है इस प्लेटफ़ॉर्म को भारत की फोटोग्राफी कम्युनिटी के लिए एक ऐसा माध्यम बनाना जो उन्हें आगे बढ़ने, सीखने और अपने आइडिया शेयर करने के लिए प्रेरित करे ताकि स्मार्टफोन फोटोग्राफी को स्टोरीटेलिंग और सेल्फ एक्सप्रेशन का एक मजबूत तरीका बनाया जा सके। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने ‘वीवो इमैजिन स्मार्टफोन फ़ोटोग्राफ़ी अवॉर्ड्स’ के तीसरे एडिशन की घोषणा की है, जो कल्पना की खुशी का उत्सव है और देशभर के फोटोग्राफर्स व फोटोग्राफी प्रेमियों को आमंत्रित करता है कि वे स्मार्टफोन कैमरे के ज़रिए दुनिया को देखने का अपना अनूठा नजरिया साझा करें।इस बार वीवो इस मंच को भारत के फोटोग्राफी कम्युनिटी के लिए उत्प्रेरक के रूप में स्थापित करना चाहता है, जहाँ स्मार्टफोन फोटोग्राफी कहानी कहने और आत्म-अभिव्यक्ति का शक्तिशाली माध्यम बने।

यह प्लेटफॉर्म उस फोटोग्राफी को प्रोत्साहित करता है जो रचनात्मकता, उद्देश्य और व्यक्तिगत दृष्टि को प्रतिबिंबित करती है—जहाँ उपकरणों से अधिक महत्वपूर्ण है नज़रिया। विस्तारित प्रतियोगिता प्रारूप प्रतिभागियों को एक्सपेरीमेंट, रीफाइनऔरतकनीकी निपुणता के साथ आर्टिस्टिक विज़न के संगम वाले कार्य करने का समय और स्वतंत्रता देगा।

प्रतियोगिता पूरे भारत के प्रतिभागियों के लिए खुली है और ऐसी प्रविष्टियाँ आमंत्रित करती है जो मौलिक हों और फोटोग्राफी को सार्थक कहानी कहने का माध्यम बनाती हों। मशहूर फिल्मकारजोया अख्तरज्यूरी की अध्यक्ष होंगी, जिनके साथ प्रसिद्ध फोटोग्राफरविनीत वोहरा, राकेश पुलापा और आमिर वानीभी शामिल होंगे।

श्रेणियाँ:इस बार प्रतियोगिता छह श्रेणियों में होगीनेचर एवं लैंडस्केप, नाइट एवं लाइट, आर्किटेक्चर, मोशन, पोर्ट्रेट, स्ट्रीट एवं कल्चर, प्रविष्टियाँ 22 अगस्त से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 को बंद होंगी। इसके बाद ज्यूरी प्रत्येक श्रेणी से 1-1 कर कुल 6 फाइनलिस्ट का चयन करेगी। विजेता को ₹5,00,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि श्रेणी विजेताओं कोवीवो X200 प्रो स्मार्टफोनप्रदान किया जाएगा।

गीताज चन्नाना, हेड ऑफ कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी, वीवो इंडिया ने कहा
“इमैजिन अवॉर्ड्स के तीसरे एडिशन के साथ हम दोबारा यह विश्वास व्यक्त करते हैं कि फोटोग्राफी केवल प्रोफेशनल की नहीं है, यह सभी की है। यहाँ टूल्स से अधिक मायने रखता है कुछ अलग दृष्टि से देखने का स्वभाव। यह कैम्पेन हमारी ‘ह्यूमन-सेंट्रिक टेक्नोलॉजी’ फिलॉसफी का विस्तार है, और इससे भी बढ़कर यह एक सांस्कृतिक मंच है जो प्रेरणा और सशक्तिकरण प्रदान करता है।”
जोया अख्तर, लेखक और फिल्मकार ने कहा
“हर व्यक्ति के पास एक कहानी होती है और ‘वीवो इमैजिन अवॉर्ड्स’ का उद्देश्य उस कहानी को मंच देना है। फोटोग्राफी का अर्थ है दुनिया को सहानुभूति से देखना और इरादे के साथ कैद करना। वीवो के साथ अपनी साझेदारी जारी रखते हुए मैं गौरवान्वित हूँ, ताकि इमेजिनेशन का जश्न मनाया जा सके और व्यक्तिगत व प्रभावशाली कहानियों को जगह मिले।”

प्रतिभाग कैसे करें:
• प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियाँ आधिकारिक वेबसाइटwww.vivoimagine.comपर जमा करनी होंगी, जहाँ उन्हें बुनियादी जानकारी भरनी होगी, श्रेणी चुननी होगी और अपनी तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।
• ज्यूरी सभी प्रविष्टियों में से 6 फाइनलिस्ट चुनेगी।
• शीर्ष 6 फाइनलिस्ट को दिसंबर में ग्रैंड फिनाले इवेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
• ग्रैंड ज्यूरी विजेता को ₹5,00,000 और छह श्रेणी विजेताओं को X200 प्रो स्मार्टफोन से सम्मानित किया जाएगा।

2024 एडिशन की झलक:
पिछले साल के एडिशन में पूरे भारत से 17,000+ प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं। शीर्ष 30 फाइनलिस्ट ने ज्यूरी के साथ मास्टरक्लास और मेंटरशिप सेशंस में भाग लिया, जिसके बाद अंतिम मूल्यांकन के लिए अपने कार्य प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता मेंकुक्कला सुरेशको ग्रैंड विजेता घोषित किया गया था और उन्हें उनकी उत्कृष्ट तस्वीर के लिए ₹5,00,000 से सम्मानित किया गया।

About Author

error: Content is protected !!