फेनेस्टा ने लखनऊ में चौथे शोरूम के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त

लखनऊ: प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने लखनऊ में नए शोरूम के लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश में अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। स्वरा क्रिएशन्स द्वारा संचालित यह शोरूम आर एन प्लाज़ा, पूर्वा सैनिक कल्याण निगम के नज़दीक, वीआईपी रोड़, लखनऊ, 226002 पर स्थित है जो देश भर में विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने के फेनेस्टा के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नया शोरूम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को फेनेस्टा के संपूर्ण पोर्टफोलियो का व्यापक एवं प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें आधुनिक डिज़ाइनां में तैयार किए गए यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनल डोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। यह रीटेल स्पेस घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डरों की ज़रूरतों को पूरा करेगा जो अपने घर के लिए स्टाइलिश, मजबूत और ऊर्जा प्रभावी समाधान चाहते हैं।

लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘लखनऊ में नए शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह शहर परम्परा और आधुनिक महत्वाकांक्षाओं का संयोजन है। स्वरा क्रिएशन्स के साथ यह साझेदारी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स एवं पर्सनलाइज़्ड सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के हमारे समर्पण को दर्शाती है। इस शोरूम में उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे और अपने लिविंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकेंगे।’

इस नए शोरूम के साथ फेनेस्टा उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं के लिए टिकाउ, भव्य एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले विंडोज़ और डोर्स को सुलभ बनाने के प्रयास जारी रखे हुए है। वे अब अपने ही शहर में फेनेस्टा के हॉलमार्क इनोवेशन, भव्य डिज़ाइनों और आधुनिक परफोर्मेन्स वाले खिड़कियों एवं दरवाज़ों की खरीददारी कर सकेंगे।

देश भर में 400 से अधिक डीलरों के नेटवर्क तथा नेपाल, भूटान एवं मालदीव्स जैसे देशों में मौजूदगी के साथ फेनेस्टा ने अपने आधुनिक डिज़ाइन, भरोसेमंद परफोर्मेन्स एवं उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के द्वारा फेनेस्ट्रेशन उद्योग को पूरी तरह से बदल डाला है। नए शोरूम इस यात्रा में एक और उपलब्धि है, जो भारत के लिए विंडोज़ एवं डोर्स के अनुभव को बदलने की फेनेस्टा की योजनाओं की पुष्टि करती है।

About Author

error: Content is protected !!