वाराणसी: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नईCB125 हॉर्नेटऔरशाइन 100 DXपेश की। नई होंडा CB125 हॉर्नेट की कीमत1,12,000 रुपये (विशेष लॉन्च ऑफर) रखी गई है, जबकि शाइन 100 DX की कीमत74,100 रुपयेहै, सभी कीमतें एक्स-शोरूम वाराणसी, उत्तर प्रदेश के अनुसार हैं। कंपनी ने दोनों मॉडलों के लिए भव्य ग्राहक डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
नई पीढ़ी के राइडर्स को ध्यान में रखते हुए, CB125 हॉर्नेटअपनी स्पोर्टी डिजाइन और रोमांचक परफॉर्मेंस के साथ ‘Ride Your Rizz’ की भावना को जीवंत करती है, जबकिशाइन 100 DXअपने बेहतर फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों के अनुरूप ‘Solid Hai’ है। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग अपने नज़दीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।
होंडा CB125 हॉर्नेटमें एक एग्रेसीव स्ट्रीट-स्टाइल डिजाइन है और यह चार शानदार रंगों में उपलब्ध है:पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नीअस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, औरपर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड। इसमें सेगमेंट में पहली बार गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स, ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम और 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ-सक्षमHonda RoadSyncकनेक्टिविटी है, जो नेविगेशन, कॉल्स और SMS अलर्ट्स तक सहज पहुँच प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त फीचर्स मेंयूनिवर्सल Type-C चार्जिंग पोर्टऔर फ्रंट पर240mm पेटल डिस्कके साथ सिंगल-चैनल ABS शामिल हैं। CB125 हॉर्नेट को 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B-कम्प्लायंट इंजन द्वारा पॉवर मिलती है, जो8.2 kW की पावरऔर11.2 Nm की पीक टॉर्कउत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मोटरसाइकिल केवल5.4 सेकंडमें 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज़ बाइक बन जाती है।
होंडा शाइन 100 DXअपनी प्रतिष्ठित ‘Shine’ विरासत को नए, प्रीमियम डिजाइन के साथ आगे बढ़ाती है। इसमें नया डिजाइन किया गया हेडलैंप है जिसमें एलिगेंट क्रोम गार्निशिंग, स्कल्प्टेड वाइड फ्यूल टैंक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स और ऑल-ब्लैक इंजन एवं ग्रैब रेल शामिल हैं, जिन्हें क्रोम मफलर कवर से और भी खास बनाया गया है। यह चार रंगों में उपलब्ध है:पर्ल इग्नीअस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, औरजेनी ग्रे मेटैलिक।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, शाइन 100 DXमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जोरीयल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, औरसर्विस ड्यू रिमाइंडर्सदिखाता है। नई शाइन 100 DX के दिल में98.98cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B-कम्प्लायंट इंजनहै, जिसमें होंडा की विश्वसनीय
eSP (Enhanced Smart Power)तकनीक है। यह इंजन5.43 kW की पावरऔर8.04 Nm की पीक टॉर्कपैदा करता है और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।