लखनऊ एमपी बिरला सीमेन्ट द्वारा बिहार के वार्षिक डीलर्स सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन लखनऊ के रामाडा होटल, यू.पी. में किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में बिहार के 500 से अधिक डीलर्स की सहभागिता रही और विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीलर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त भव्य कार्यक्रम में कम्पनी के मुख्य अतिथि चीफ मार्केटिंग आफिसर, श्री कालीदास प्रमाणिक जी एवं कम्पनी के जोनल हेड (यू.पी. व नार्थ) श्री संजय भण्डारी जी द्वारा मार्ग-दर्शन एवं उपलब्धियों के साथ-साथ कम्पनी के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्रुप एमडी एण्ड सीईओ, श्री सन्दीप घोष जी ने भी अपनी शुभ कामनाएं भेजी हैं।
अवगत हो कि एमपी बिरला सीमेन्ट पूरे बिहार व नार्थ में अपनी मजबूत डीलर्स नेटवर्क के साथ विभिन्न श्रेणियों के ग्राहक वर्ग और प्रतिष्ठित राष्ट्र निर्माण के प्रोजेक्ट्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान बनाये हुये है।
इस अवसर पर कम्पनी के रीजनल मैनेजर, नार्थ बिहार के श्री पुनीत शर्मा जी एवं रीजनल मैनेजर, साऊथ बिहार के श्री अंजनी आनन्द जी एवं सभी अधिकारी, सेल्स प्रमोटर्स व इंजीनियर्स की टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री अक्क्षरा सिंह ने जबरदस्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया।