विद्यालयों में संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का मंचन

वाराणसी; पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में आज 16 दिसम्बर, 2022 को वाराणसी मंडल के बलिया–गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर पड़ने वाले समपार फाटकों यथा समपार फटक सं -31spl,31BC,LC.no.4c, LC.no.21c एवं समपार फाटक सं- 22c के निकट पड़ने वाले विद्यालयों में संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर बच्चों संरक्षा ज्ञान दिया गया। संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने,फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने,गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने एवं ओपन लाइन के रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक नुक्कड़ नाटकों के मध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकार श्री विजय यादव,श्री उपेन्द्र तिवारी,श्री शशांक शर्मा तथा जूनियर इंजीनियर/पी-वे/बलिया श्री अशोक कुमार आदि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर नुक्कड़ नाटकों के मंचन में सहयोग किया गया । इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को जागरूकता हेतु 1000 संरक्षा हैण्ड आउट्स का वितरण भी किया गया।

About Author

error: Content is protected !!