अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ने कर्मचारियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया

वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल संरक्षित रेल परिचालन हेतु अपने रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री एस पी एस यादव ने आज वाराणसी मंडल के बलिया , छपरा,थावे,सीवान एवं भटनी रेलवे स्टेशन पर स्थित गार्ड/लोकोपायलट क्रू लाबी एवं गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूमों का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री राम दयाल एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री एस पी एस यादव अपनी निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से सबसे पहले बलिया पहुँचे तदुपरांत छपरा,थावे,सीवान एवं अंत में भटनी स्टेशनों पर पड़ने वाले गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूमों एवं क्रू लॉबीयों का गहन निरीक्षण किया । अपने निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने क्रू एवं डीजल लॉबीयों में साइनिंग ऑन एवं साइनिंग ऑफ़ कियास्क,ब्रीथ-एनालाईजर,रिजर्व एवं प्रतीक्षारत क्रू कर्मचारियों के विश्रामालय एवं टायलेट्स का निरीक्षण किया और सम्बंधित को सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए निर्देश दिया । निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री यादव ने उक्त सभी स्टेशनों के कर्मचारी विश्रामालयों यथा गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूमों में कर्मचारियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया जिसमें कर्मचारियों को जाड़े के मौसम में नहाने के गर्म पानी हेतु गीजर,सोने के यथोचित प्रबन्धन हेतु साफ-सुथरे बेड रोल एवं मच्छरदानी की उपलब्धता, शारीरिक व्यायाम हेतु व्यायाम कक्ष एवं मानसिक शांति हेतु योग कक्ष तथा कर्मचारियों को स्वास्थ्य वर्धक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कीचन,पीने के स्वच्छ पानी की मशीन,खाने की गुणवत्ता,डाइनिंग हाल के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया । इस दौरान श्री यादव ने विभिन्न रंनिग रूम में ठहरे कर्मचारियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और यथोचित समस्याओं के निराकरण का अस्वासन दिया ।

About Author

error: Content is protected !!