एमटीवी हसल फेम रैपर पैंथर ने लखनऊ में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

पैंथर ने लखनऊ के दर्शकों को ‘यूपी से’ रैप सॉन्ग के जरिये थिरकने पर किया मजबूर

एमटीवी फेम रैपर पैंथर ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के होमकमिंग इवेंट में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ: एमटीवी हसल 2.0 फेम रैपर, अभिनव शुक्ला उर्फ पैंथर ने रविवार को यहां लखनऊ के अंबेडकर मेमोरियल पार्क में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम के होमकमिंग इवेंट में अपने शानदार परफॉरमेंस के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मल्टी टैलेंटेड रैपर के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने होमटाउन लखनऊ में परफॉर्म किया है। रैपर ने अपने हिट रैप सॉन्ग्स ‘यूपी से’ और ‘भसड़ ‘ के साथ-साथ शानदार ‘ड्रोन शो’ के जरिये मंच पर तहलका मचा दिया, जिसने खचाखच भरे इस पार्क में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह इवेंट म्यूजिक और क्रिकेट का एक सुंदर समामेलन था जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करके रख दिया।


इस मौके पर बोलते हुए पैंथर ने कहा,“अपने ही लोगों के सामने परफॉरमेंस करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। लखनऊ में एक अलग ही वाइब है जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी साथ ही यहां के लोगों का अपना ही एक अलग स्वैग और चार्म है। यह वही शहर है जहां से मैंने ग्रेजुएशन किया और रैप से मेरा परिचय हुआ था। मैं इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद शुक्रगुजार और सम्मानित महसूस कर रहा हूं इसके साथ ही मैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को उनकी आईपीएल जर्नी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
पैंथर, जो कि भारतीय हिप हॉप बिरादरी में सबसे एक्सेप्शनल और रेवोल्यूशनरी रैपर्स में से एक है, को पहली बार प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने एमटीवी हसल के जज और रैपर बादशाह की आंखों में ‘ट्वाइस द बार्स’ पर अपने शक्तिशाली परफॉरमेंस के जरिये आंसू बहाने को मजबूर कर दिया था।
एमटीवी हसल 2.0 में पैंथर, एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिया था। सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों के साथ हिंदी तथा अंग्रेजी गीतों को मिश्रित करने की उनके विशिष्ट स्टाइल ने उन्हें देश भर में उत्साही बना दिया था।
पैंथर के कुछ प्रसिद्ध गीतों में – बस एक बार, भसड़, वंदे मातरम, यूपी से और कई अन्य गीत शामिल हैं।
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए पैंथर ने कहा, “वर्तमान में मैं कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूँ। 7 ट्रैक एक्सटेंडेड प्ले (ईपी) एक बेहतरीन लेबल के जरिये निकल रहा है जो कि अपने तरह के प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसके अलावा, मैं अपकमिंग सिंगल्स के साथ कुछ शानदार कोलेबोरेशन भी कर रहा हूं।”
“हम ड्रोन शो में पैंथर की परफॉरमेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका संगीत काफी दिलचस्प होने के साथ-साथ बेहद सशक्त भी है, और हमें पूरा विश्वास है कि उनका संदेश दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। इसके साथ ही यह हमारे लिए तथा हमारे होम स्टेट (गृह राज्य) उत्तर प्रदेश से उभरती असाधारण प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर भी था,” जस्सी, एमडी, अकापेल्ला प्रोडक्शंस, पैंथर को रिप्रेजेंट करने वाली मैनेजमेंट कंपनी ने कहा।

About Author

error: Content is protected !!