शहर में ई रिक्शा का संचालन सारी हद लांघ चुका

जाम का झाम टोटो
वाराणसी किराना व्यापार समिति के महामन्त्री एवं प्रमुख समाजसेवी अशोक कसेरा ने बताया की वाराणसी में जाम एक लाईलाज समस्या बन चुकी है जिसका ईलाज ना परिवहन विभाग के पास है ना शासन प्रशासन के पास है। शहर में ई रिक्शा का संचालन सारी हद लांघ चुका है। बेतरबी से अनगिनत ई रिक्शा का होना सड़क जाम की नियति बन चुकी है। सड़क के बीचों बीच खड़ा कर सवारी लादना ,क्षमता से दो गुना तीन गुना सवारी लादना भयंकर दुर्घटना को आमन्त्रित करता है।
ना कोई रोक टोक करने वाला है मनमाना वसूली चरम पर है। पुलिस को स्कूटर बाईक का पीछे से फ़ोटो खींच कर चालान काटने से फुर्सत नही है ई रिक्शा के संचालन से इनका कोई सरोकार नही है। वसूली जोरों पर है। सेवा शुल्क देकर बीच सड़क पर सवारी लादे कोई बोलने वाला नही। दस मिनट का रास्ता 45-50 मिनट में पूरा होता है चहुं और जाम जिसके कारण पेट्रोल और समय का बर्बादी होता है और प्रदूषण अलग होता है।
जनता की परेशानी को संज्ञान में लेते हुये शासन प्रशासन को इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करने की माँग करता है।

About Author

error: Content is protected !!