: अमेजन ने अपने ब्रांड अमेजन पे के लिए नया कैम्पेन – ‘बिल पेमेंट्स का स्मार्टर वे’ लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे। कंपनी के इस नए कैम्पेन में दिखाया जाएगा कि ग्राहक कैसे अपने सभी बिलों को स्मार्ट और आधुनिक तरीके से एक ही स्थान पर मैनेज कर सकते हैं। प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए, अनुराधा अग्रवाल, डायरेक्टर, यूजर ग्रोथ एवं सी एम ओ अमेजन पे इंडिया ने कहा “आज की तेजी से भागती दुनिया में, बिलों को मैनेज करना, उनकी प्रत्येक ड्यू डेट, छिपे हुए शुल्क / जुर्माने को याद रखना, पेमेंट के सबसे बेहतर तरीके को चुनना, वास्तव में समय की बरबादी है और बेहद बोझिल काम है। ‘बिल भुगतान का स्मार्ट वे’ ग्राहकों के लिए रिचार्ज और बिल भुगतान अनुभव को सरल और आधुनिक बनाने का हमारा प्रयास है। अभियान के बारे में बात करते हुए, आईएन एंड ईएम प्राइम एंड मार्केट के डायरेक्टर, रवि देसाई ने कहा, “हमारा कैम्पेन ‘बिल पेमेंट का स्मार्ट वे’ खूबसूरती से इस बात को दर्शाता है कि कैसे एक बेहतरीन आइडिया बिल पेमेंट जैसे हमारे रोजमर्रा के काम करने का तरीका बदल सकता है।
इसी के साथ ही यहां ग्राहकों को अपने बिलों के लिए रिमाइंडर की सुविधा भी मिलती है, जो उन्हें बिल पेमेंट में देरी के चलते फाइन और पैनल्टी से भी बचाने में भी मदद करता है। यहां ग्राहकों को अमेजन पे बैलेंस और अमेजन पे लेटर के साथ सुविधाजनक और सुपर-फास्ट 1-क्लिक बिल पेमेंट का अनुभव प्राप्त होता हैं। यहां वे मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां ग्राहकों के पास यूपीआई और क्रेडिट कार्ड जैसे पसंदीदा भुगतान विकल्पों की मदद से रिचार्ज और बिलों का पेमेंट करने का विकल्प भी मौजूद है। इस कैम्पेन के साथ, अमेजन पे की कोशिश है कि ग्राहकों को ऑफर / रिवॉर्ड के दिन-प्रतिदिन के लेनदेन की जानकारी मिले, साथ ही साथ वे बिल भुगतान और रिचार्ज करने का तेज और निर्बाध अनुभव भी प्राप्त कर सकें।
इस टीवीसी में बेहद रोचक तरीके से यह दिखाया जाएगा कि हम किस प्रकार हर रोज बिलों का भुगतान और रिचार्ज करते हैं। इस कैम्पेन में आयुष्मान, अमेजन पे के जरिए बिलों और रिचार्ज को मैनेज करने का एक शानदार तरीका पेश करते दिखेंगे। यहां वे दर्शकों को खेल खेल में यह नया तरीका सिखलाते दिखेंगे। इस वीडियो में दिखाया जाएगा कि किस तरह वे घर के रोजमर्रा के काम निपटाने के साथ ही अमेजन पे की स्मार्ट और झंझट रहित सर्विस के साथ बिल पेमेंट और डीटीएच / मोबाइल रिचार्ज जैसे काम पूरे करते हैं। इस कहानी में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक जोड़ा बिना कुछ कहे भी कैसे मजेदार ढंग से अपनी बातों का इजहार करता है। यह वीडियो एक दूसरे को समझने और असली खुशी प्राप्त करने की भावना को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। जैसे-जैसे यह कहानी आगे बढ़ती है, दर्शकों को एक हल्के-फुल्के और भरोसेमंद संबंध का अनुभव प्राप्त होता है। यह कहानी वाकई में हमारी असल जिंदगी में रिश्तों की बारीकियों से काफी मेल खाती है। यह कैम्पेन एक प्रयास है जिसका उद्देश्य बिलों का भुगतान करने वाले ग्राहकों को अमेजन पे अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह उन्हें एक एडवांस और बेहद शानदार बिल भुगतान का अनुभव प्रदान कर रहा है।
अमेजन पे के साथ अपने इस संबंध के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, “मुझे अमेजन पे के ‘बिल पेमेंट्स का स्मार्टर वे’ कैम्पेन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो दक्षता और सुविधा को बहुत ज्यादा महत्व देता है, ऐसे में मेरा मानना है कि यह पहल आज की तेज़-तर्रार जीवनशैली की जरूरतों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। कैम्पेन एक झंझट मुक्त बिल भुगतान के अनुभव पेश करता है जिसका आनंद ग्राहक अमेजन पे पर विभिन्न कैटेगरी में ले सकते हैं। अमेजन पे के साथ मिलकर, मुझे ग्राहकों को सुविधाजनक, रिवॉर्डिंग और विश्वसनीय पेमेंट सुविधा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में खुशी हो रही है।”
इसके साथ ही ‘बिल पेमेंट्स का स्मार्ट वे’ बिल भुगतान और रिचार्ज के लिए उपलब्ध खास प्रोडक्ट फीचर्स की एक पूरी रेंज के बारे में भी बताता है। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ, ग्राहक रिचार्ज और बिल भुगतान पर 2% असीमित कैशबैक का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक एलेक्सा से बोलकर भी आसानी से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। अमेजन पे बिना किसी अतिरिक्त सुविधा शुल्क के रिचार्ज और बिल भुगतान पर ये सभी सुविधाएं प्रदान करता है। इसके अलावा, प्रत्येक लेनदेन पर, ग्राहक टॉप ब्रांड के ऑफ़र के साथ स्क्रैच कार्ड भी जीतते हैं।