सिट्रोएन बैसाल्ट को भारत एनसीएपी सुरक्षा टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली;

चेन्नईः सिट्रोएन इंडिया द्वारा भारत की पहली मेनस्ट्रीम आईसीई एसयूवी कूपे, ऑल-न्यू बैसाल्ट को भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (भारत – एनसीएपी) में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। अपने बोल्ड, कमांडिंग स्टांस, विशाल स्पेस, और एयरोडायनामिक सिल्हुएट के साथ ड्राईविंग का शानदार अनुभव प्रदान करने वाली सिट्रोएन बैसाल्ट अब बेहतरीन सुरक्षा विशेषताओं के साथ एक अल्टीमेट ऑल-राउंडर बन गई है। यह रेटिंग न केवल सिट्रोएन बैसाल्ट में मिलने वाली मजबूत सुरक्षा को प्रमाणित करती है, बल्कि इससे अपने सभी वैरिएंट्स और सभी मॉडलों में बेहतर सुरक्षा विशेषताएं प्रदान करने की सिट्रोएन की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित होती है। सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, शिशिर मिश्रा ने कहा, ‘‘हमें भारत एनसीएपी से सिट्रोएन बैसाल्ट को 4 स्टार रेटिंग प्राप्त होने पर गर्व है। यह उपलब्धि हमारी डिज़ाईन फिलॉसफी में सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। बैसाल्ट में मजबूत सुरक्षा विशेषताओं की मदद से हमारे ग्राहक आत्मविश्वास और सुरक्षा के साथ ड्राईव कर सकते हैं। भारत में कार खरीदने वालों के बीच सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ने के साथ अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देने पर हमें गर्व है। हमें विश्वास है कि यह रेटिंग मिलने के बाद बाजार में बैसाल्ट का आकर्षण बढ़ेगा और यह लोगों की पसंदीदा एसयूवी बन जाएगी।’’
सिट्रोएन बैसाल्ट में एक मजबूत और इंटैलिजेंट बॉडी स्ट्रक्चर डिज़ाईन है, जो दुर्घटना की स्थिति में सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करता है। बैसाल्ट ने अपने लॉन्च के बाद से ही कारप्रेमियों और पहली बार कार खरीदने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है और प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।रेटिंग के लिए टेस्टिंग की कठोर प्रक्रिया में बैसाल्ट को कई क्रैश टेस्ट्स से गुजारा गया, जिसमें इसने अपनी आधुनिक सुरक्षा विशेषताओं का प्रदर्शन करते हुए शानदार परिणाम दिए। इसके हर मॉडल में 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बैसाल्ट में हाई-स्ट्रेंथ स्टील, एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (एएचएसएस) और अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील (यूएचएसएस) सामने और किनारे से लगने वाली टक्कर से मजबूत सुरक्षा प्रदान करती हैं, और केबिन ज्यादा पिचकता नहीं है।इसके अलावा, इसके सभी मॉडलों में मौजूद एडवांस्ड सुरक्षा विशेषताओं में छः एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉईंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाईंडर तथा आईसोफिक्स चाईल्ड सीट एंकर हैं। इन फीचर्स की मदद से ग्राहकों को आत्मविश्वास के साथ ड्राईविंग का सुरक्षित अनुभव मिलता है, जिससे हर सफर में सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देने की सिट्रोएन की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।सिट्रोएन बैसाल्ट भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य में सुरक्षा मानकों को परिभाषित कर रही है। यह 4 स्टार रेटिंग इसकी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रमाण है। सिट्रोएन इंडिया इनोवेशन और क्वालिटी के अपने मिशन के साथ सुनिश्चित कर रही है कि इसके हर वाहन में ड्राईविंग का सर्वाधिक आनंद और सर्वोच्च सुरक्षा विशेषताएं प्राप्त हों।

About Author

error: Content is protected !!