ईस्टमैन ने भारत में सबसे बड़ी इन्वर्टर बैटरी रेंज लॉन्च की

नई दिल्ली: पॉवर सॉल्यूशंस के मुख्य प्रदाता, ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर ने आज अपने इन्वर्टर बैटरी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 170+ स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) के साथ ईस्टमैन ब्रांड के अंतर्गत 100 से ज्यादा और एडीडीओ ब्रांड के अंतर्गत 70 से ज्यादा नए मॉडल पेश किए। इस विस्तार के साथ ईस्टमैन इन्वर्टर बैटरी बाजार में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो पेश करने वाली कंपनी बन गई है, जो पॉवर की हर जरूरत को पूरा करने के लिए समाधान प्रदान कर रही है। इसके विस्तृत पोर्टफोलियो में अब 100 ए एच से लेकर भारत में पहली बार पेश किए गए 400 ए एच तक के उत्पाद शामिल हैं। ये उत्पाद आवासीय, वाणिज्यिक और उद्योग जगत के हर प्रयोग के लिए ऊर्जा समाधान प्रदान करेंगे।ईस्टमैन अपनी पूरी रेंज के लिए उद्योग में अग्रणी वॉरंटी के साथ भारतीय इन्वर्टर बैटरी बाजार में विश्वसनीयता का नया मानक स्थापित कर रहा है। ग्राहकों को 3 महीने से लेकर 240 महीने (20 साल) तक की लंबी वॉरंटी प्रदान करके ईस्टमैन अपने उत्पादों की गुणवत्ता में अटूट विश्वास प्रमाणित कर रहा है। ईस्टमैन की उच्च क्षमता की प्रीमियम सीरीज़ में इनोवेटिव 400 ए एच की बैटरी और 250 ए एच से लेकर 400 ए एच तक के मॉडल शामिल हैं। यह सीरीज़ विशेषकर उन उपयोगों के लिए बनाई गई है, जिनमें एक मजबूत और विश्वसनीय पॉवर बैकअप की जरूरत होती है। बाजार में भिन्न-भिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए ईस्टमैन ने अपने पोर्टफोलियो को बजट-प्रेमी ग्राहकों के लिए स्मार्ट सीरीज़, किफायत पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए रैगुलर सीरीज़, और सर्वोत्तम परफॉर्मेंस एवं फीचर्स पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए प्रीमियम सीरीज़ में बाँटा है। ये उत्पाद एडीडीओ ब्रांड के अंतर्गत भी उपलब्ध हैं।

About Author

error: Content is protected !!