रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी लॉन्च किया,

नई दिल्ली: भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक उत्पाद – रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी और रियलमी बड्स वायरलेस 5 पेश किए। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी दो इनोवेटिव मॉडलों रियलमी 14 प्रो 5जी और रियलमी 14 प्रो+ 5जी के साथ आ रही है। इन दोनों स्मार्टफोंस को मशहूर डेनिश डिज़ाईन स्टूडियो, वेल्योर डिज़ाईनर्स के सहयोग से बनाया गया है। इनके साथ दुनिया में पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोंस की शुरुआत हो रही है। इस नई रियलमी नंबर सीरीज़ का सबसे पहला स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी है, जिसका उद्देश्य फ्लैगशिप फीचर्स को मिड-रेंज स्मार्टफोंस में लेकर आना और अत्याधुनिक डिज़ाईन, इमेजिंग एवं परफॉर्मेंस प्रदान करना है। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपने लेटेस्ट इनोवेशन – रियलमी 14 प्रो सीरीज़ और रियलमी बड्स वायरलेस 5एएनसी लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाने और ग्राहकों को उद्योग के सर्वोत्तम फीचर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्मार्टफोन कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं। इनमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर लगा है। अपने इन अत्याधुनिक स्मार्टफोंस के साथ हम रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी पेश कर रहे हैं, जो सुगम यूज़र अनुभव के लिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ रहे हैं।’’रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी उद्योग में कई नई पहल करने वाली एक अत्याधुनिक डिवाईस है। इसमें दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोन हैं। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर ये दोनों मॉडल अपना रंग बदल लेते हैं, और पर्ल व्हाईट से वाईब्रैंट ब्लू में बदल जाते हैं। तापमान बढ़ने पर इनका रंग फिर से बदल जाता है। यह ब्रांड इस सेगमेंट में पहली बार स्वेड लैदर पेश कर रहा है, जो स्किन-फ्रेंडली टच के साथ एक ठोस एवं आरामदायक टैक्सचर प्रदान करता है। रियलमी ने इन स्मार्टफोंस के अलावा, रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी का लॉन्च भी किया है। ये वायरलेस ईयरबड बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ सुगम यूज़र अनुभव प्रदान करते हैं, और ब्रांड की हाई-क्वालिटी ऑडियो डिवाईसेज़ का विस्तार कर रहे हैं।रियलमी 14 प्रो+ 5जी दुनिया की पहली कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग डिवाईस है। यह इनोवेटिव डिज़ाईन के साथ एक अत्याधुनिक स्मार्टफोन है। इसका डिज़ाईन डेनिश डिज़ाईन स्टूडियो वेल्योर डिज़ाईनर्स ने दिया है, जो 16 डिग्री से कम तापमान होने पर पर्ल व्हाईट से वाईब्रैंट ब्लू में बदल जाता है। इसमें फ्लैगशिप लेवल का सोनी आईएमएक्स 882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, डीएसएलआर-लेवल का सोनी आईएमएक्स 896 ओआईएस कैमरा, तथा एक एडवांस्ड एआई अल्ट्रा-क्लैरिटी 2.0 सिस्टम है, जो उद्योग के पहले मैजिकग्लो ट्रिपल फ्लैश के साथ नैक्स्ट जनरेशन की अल्ट्रा-क्लियर एआई इमेजिंग और बेहतरीन नाईट फोटोग्राफी प्रदान करता है। इस डिवाईस में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट लगी है, जो अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें सेगमेंट का पहला बेजेललेस क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ ही, गेमिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए 6000एमएएच की टाईटन बैटरी और सेगमेंट में सबसे विशाल वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। रियलमी 14 प्रो+ 5जी तीन आकर्षक रंगों – पर्ल व्हाईट, स्वेड ग्रे, और बीकानेर पर्पल में मिलेगा, जो केवल भारत के लिए पेश किया गया कलर वैरिएंट है। यह तीन स्टोरेज विकल्पों में 8जीबी+128जीबी के लिए 27,999 रुपये, 8जीबी+256जीबी के लिए 29,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी के लिए 30,999 रुपये में मिलेगा।

About Author

error: Content is protected !!