गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव: नीलू मिश्रा

पराड़कर भवन में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न*

वाराणसी। गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव दिवस है। इस दिन का महत्व तभी है जब हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में हों। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपने-अपने स्तर पर भागीदारी की जरूरत है। हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतन्त्रता, समानता और बंधुत्व की गारंटी देता है। काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से पराड़कर स्मृति भवन में गणतंत्र दिवस और वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट श्रीमती नीलू मिश्रा ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में कलम के सिपाहियों की शहादत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कहा कि पत्रकारों की दिनचर्या अति व्यस्त होती है, ऐसे में उन्हें खेल स्पर्धाओं के जरिए अपने को फिट भी रखना चाहिए। इसके लिए काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब समय-समय पर कैंप आयोजित करे तो बेहतर होगा। इस क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो. नागेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार जनसमस्याओं को उठाते रहते हैं लेकिन उनकी आधारभूत समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों का रूख सकारात्मक नही रहता है। उन्होंने पत्रकारपुरम फेज दो की भी वकालत की। अध्यक्षीय संबोधन में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने कहा कि हमें अधिकार मांगने के पहले कर्तव्य पर भी खरा उतरना चाहिए। इसी क्रम में आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस एवं कैरम के एकल व लकी युगल विजेता व उपजेता सहित शतरंज के पहले छह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल आयोजन समिति के सह संयोजक रोहित चतुर्वेदी ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव पर प्रकाश डाला। आगतों का स्वागत और संचालन संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट किया। गायक कलाकार मासूम अली ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके पूर्व पूर्वाह्न नौ बजे संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने पराड़कर स्मृति भवन पर झंडोत्तोलन किया।

About Author

error: Content is protected !!