किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी अब प्रतापगढ़ में भी उपलब्ध

प्रतापगढ़:भारत का अग्रणी और सबसे भरोसेमंद डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड, किसना अब प्रतापगढ़ के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। ब्रांड की रिटेल यात्रा में एक और शानदार अध्याय जुड़ते हुए, प्रज्ञान ज्वेलरी पैलेस में किसना का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शोरूम में ग्राहकों को हीरे, सोने और चाँदी के आभूषणों की आकर्षक रेंज मिल सकेगी, वह भी आधुनिक डिज़ाइनों और बेहद उचित कीमतों पर।किसना के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा हर घर किसना हमारा विज़न है और प्रतापगढ़ में इसकी शुरुआत इस सपने को और भी अधिक निकट लाती है। हम यहाँ के ग्राहकों को भरोसेमंद, सुंदर और किफायती आभूषण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत के कोने-कोने में किसना की पहुँच सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है, ताकि हर परिवार को प्रीमियम क्वालिटी के ज्वेलरी प्रोडक्ट्स मिल सकें, वह भी उनके अपने शहर में।

किसना के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने इस अवसर पर कहा किसना हमेशा से अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नवाचार और गुणवत्ता को प्राथमिकता देता आया है। प्रतापगढ़ जैसे उभरते हुए और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर में हमारी उपस्थिति सिर्फ एक व्यावसायिक विस्तार ही नहीं है, बल्कि यह हमारे उस दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें हम हर कस्बे और हर शहर में विश्वसनीय और सुंदर आभूषणों को पहुँचाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ आभूषण बेचना नहीं, बल्कि रिश्तों को सजाना और विश्वास की चमक को हर दिल तक पहुँचाना है।”

प्रज्ञान ज्वेलरी पैलेस शोरूम के पार्टनर्स आकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल एवं राजेश खंडेलवाल ने कहाप्रतापगढ़ के बाजार में किसना की उपस्थिति, ब्रांड के विस्तार की दिशा में एक अहम् उपलब्धि है। किसना के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम स्थानीय ग्राहकों को श्रेष्ठ डिज़ाइनों और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ विश्वसनीय सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग प्रतापगढ़ की ज्वेलरी रिटेल दुनिया में एक नई पहचान बनाएगा।”

About Author

error: Content is protected !!