मुंबई- खिलखिलाहट से लेकर आँसुओं तक, दोस्ती से लेकर ज़बरदस्त मुक़ाबलों तक, इस सफ़र ने हर भावना और हर हद को परख लिया। सभी प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी लड़ाइयाँ लड़ीं, अपने हार का सामना किया और अपनी क़ामयाबी का जश्न मनाया। अब राइज़ एंड फ़ॉल ने अर्जुन बिजलानी को अपना अंतिम विजेता घोषित कर दिया है, जिन्होंने ये ख़ास ट्रॉफी अपने नाम की है। अशनीर ग्रोवर द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह रियलिटी शो अपनी शुरुआत से ही सुर्खियाँ बटोर रहा है और लोगों की ज़ुबाँ पर छाया रहा है, और पूरे देश के दर्शकों से बेशुमार प्यार और तारीफ़ें बटोर रहा है। रोमांचक चुनौतियों से लेकर हमेशा याद रहने वाले पलों तक, यह संस्कृति का एक ऐसा चर्चा का विषय बन गया है, जिसने दर्शकों को पहले दिन से ही बाँधे रखा है। इस सीरीज़ का समापन एक ज़बरदस्त फ़िनाले के साथ हुआ, जिसमें उस प्रतियोगी का सम्मान किया गया जिसने पक्की लगन, सूझ-बूझ और जुनून के साथ इस खेल को खेला।
इस सीज़न में अलग-अलग क्षेत्रों के 15 सेलिब्रिटी प्रतियोगियों ने टॉवर के अनजान उतार-चढ़ावों को पार किया, जहाँ हर मोड़, टास्क और वोट के साथ रूलर्स डगमगा सकते थे और हसलर्स ऊपर उठ सकते थे। भावनात्मक मुक़ाबलों और तेज़-तर्रार बहसों से लेकर हैरान करने वाले गठबंधन और असल असुरक्षितता के पलों तक, इस शो ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बाँधे रखा। इसके मुख्य आकर्षणों में होशियारी-भरा शक्ति प्रदर्शन, आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर और दिल को छू लेने वाले पक्की लगन के कारनामे शामिल थे, जो एक ऐसे अंदाज़ की ओर ले गए जिसमें सूझ-बूझ और जोश, दोनों का जश्न मनाया गया।
ग्रैंड फिनाले की शुरुआत चोटी के-6 प्रतियोगियों — अर्जुन बिजलानी, अरबाज़ पटेल, आकृति नेगी, आरुष भोला, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई – उनके साथ ही उनके दोस्तों और परिवार के लोगों के दिल को छू लेने वाले मैसेजेज़ भी आए। मंच पर तब और भी रौनक आ गई जब पवन सिंह ने शानदार एंट्री ली और धनश्री को एक साड़ी तोहफ़े में दी, जिसके बाद धनश्री और आकृति ने एक ज़बरदस्त डांस प्रस्तुत किया। जैसे-जैसे प्रतियोगियों ने जनता के फैसले की घोषणा करने वाले सूटकेस खोले, तो तनाव और भी बढ़ गया, जिसके चलते नयनदीप रक्षित और धनश्री वर्मा को बाहर कर दिया गया। नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की शानदार प्रस्तुति से जोश फिर से बढ़ गया। इसके बाद बाहर हो चुके प्रतियोगियों ने चोटी के-3 फाइनलिस्ट्स के लिए वोट किया, जिसमें आकृति नेगी को सबसे ज़्यादा वोट मिले और वह रेस से बाहर हो गईं। फ़िनाले अपने चरम पर पहुँच गया जब किंग और आस्था गिल ने अपने आने वाले म्युज़िक रियलिटी शो आई-पॉपस्टार का ऐलान किया, जिसमें हुनरमंद प्रतियोगियों को एक मंच पर लाया गया और उन्होंने अपने ज़बरदस्त जोश और उत्साह से मंच को जगमगा दिया।
अपनी जीत के बारे में बताते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, “राइज़ एंड फ़ॉल ने साबित कर दिया कि हर हार, और भी ज़्यादा ताक़त के साथ आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम होता है। यह सफ़र बिल्कुल भी आसान नहीं था — हर दिन एक नई चुनौती, एक नया सबक और आगे बढ़ने की एक नई वजह लेकर आता था। उतार-चढ़ाव, तनाव, दोस्ती और टक्कर ने मुझे ऐसे तरीकों से परखा जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जीतना वास्तविक नहीं लगता है। मैं राइज़ एंड फ़ॉल का हिस्सा रहे हर खिलाड़ी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। बहुत-बहुत शुक्रिया, और आरुष और अरबाज़ का ख़ास शुक्रिया, जिन्होंने विजेता के तौर पर मेरा नाम लिया। मुझे लगता है कि उनके बिना यह मुमकिन नहीं होता।”
उन्होंने कहा, “तो आप सभी का शुक्रिया। मैं इसे और हर खिलाड़ी को हमेशा याद रखूँगा, चाहे मैंने उनसे लड़ाई की हो, चाहे मैंने उनके साथ हँसा हो, वे मेरे सफ़र का हिस्सा थे और उन्होंने मेरे इस सफ़र को खूबसूरत बनाया और उनमें से हर एक आज मुझे विजेता बनाने के लिए ज़िम्मेदार है। इसलिए, रुलर्स, और वर्कर्स, आपका शुक्रिया।”
बाणीजय इंडिया के नेतृत्व में एक शक्तिशाली रचनात्मक टीम के सहयोग से, राइज़ एंड फ़ॉल को लक्स कोज़ी द्वारा आधिकारिक लाइटिंग पार्टनर ओरिएंट इलेक्ट्रिक, ए.आई. होम पार्टनर हायर, न्यूट्रिशन पार्टनर ऐवाटार व्हे प्रोटीन, मोबाइल पार्टनर ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज़, फ्रेगरेंस पार्टनर एन्वी और बेवरेज पार्टनर मॅक डॉवेल्स सोडा के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है। राइज़ एंड फ़ॉल का अंतिम एपिसोड अभी एमेज़ॅन एम.एक्स. प्लेयर और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर आज रात 10:30 बजे निःशुल्क देखें।