नई दिल्लीः भारत में गुणवत्तापूर्ण फुटवियर के सबसे बड़े निर्माता रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने देश के अग्रणी ऑनलाईन ट्रैवल-टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक ईज़मायट्रिप के साथ साझेदारी में एक रोचक विंटर कैंपेन ‘बाय एंड फ्लाय’ की घोषणा की है। इस कैंपेन का उद्देश्य छुट्टियों के इस सीज़न रोज़मर्रा की खरीददारी और यात्रा की खुशियों को एक साथ लाना है। 15 दिसम्बर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक चलने वाला यह कैंपेन रिलेक्सो के 413 एक्सक्लुज़िव ब्राण्ड आउटलेट्स पर लाईव होगा, जिसके तहत स्टोर में फुटवियर खरीदने वाले उपभोक्ता आकर्षक ट्रैवल रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकेंगे। कैंपेन के लॉन्च पर बात करते हुए श्री आकाश कोपरकर, वाईस-प्रेज़ीडेन्ट- रीटेल बिज़नेस, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता, मूल्य, खुशियां और ऐसे अनुभव चाहते हैं जो उनके लिए यादगार बन जाएं। सर्दियों के इस सीज़न ‘बाय एंड फ्लाय’ कैंपेन ठीक इसी भावना को लेकर आया है। ईज़मायट्रिप के साथ साझेदारी में हम रोज़मर्रा की खरीददारी को ऐसे अवसरों में बदल देना चाहते हैं, जो उपभोक्ताओं को नए गंतव्यों की यात्रा का मौका दें। इस कैंपेन के ज़रिए हम उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, उन्हें कुछ यादगार देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने रिलेक्सो को चुना है।’’इस साझेदारी पर बात करते हुए रिकांत पिट्टी, सीईओ एवं सह-संस्थापक, ईज़मायट्रिप ने कहा, ‘‘ज़्यादातर परिववारों के लिए छुट्टियों का सीज़न साल का वो समय होता है, जब वे एक साथ मिलकर कुछ नया अनुभव पाना चाहते हैं। ईज़मायट्रिप में हम उनके इसी अनुभव को आसान, अधिक सुलभ एवं अधिक रिवॉर्डिंग बनाना चाहते हैं। रिलेक्सो के साथ साझेदारी, इस वादे को यात्रा एवं रोज़मर्रा की खरीददारी के दायरे से कहीं आगे ले जाती है।’’