वाराणसी। काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से आए 11वें दल ने बुधवार की सुबह हनुमान घाट पर स्नान किया। उसके उपरांत हनुमान घाट स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया। हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर पर उन्हें ले जाया गया। जहां पहुंच कर अतिथियों ने खुशी जाहिर की। उसके उपरांत बीएचयू में तमिल से आए ग्रामीण परिवेश ग्रुप के लोग एकेडमिक कार्यक्रम शामिल हुए।तमिलनाडु से आए ग्रामीण परिवेश ग्रुप को सारनाथ पर्यटक क्षेत्र के अलावा भगवान बुद्ध से जुड़े विभिन्न मंदिरों एवं धरोहरों का दिखाया गया। शाम के समय तमिलनाडु से आए ग्रामीण परिवेश ग्रुप को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जहां पर विभिन्न कलाओं का मंचन किया जाता है उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है और एक बड़ी ही खूबसूरत शाम में लोग सांस्कृतिक और आधुनिक प्रस्तुतियों का दर्शन करते हैं।