वाराणसी। राजकीय आईटीआई करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एसआईआईसी) द्वारा अंतराष्ट्रीय रोज़गार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 600 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के साथ- साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के अभ्यर्थियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान 250 से अधिक योग्य युवाओं को शिक्षा, तकनीकी कौशल, अनुभव एवं सॉफ्ट स्किल के आधार पर चिन्हित किया गया। इन युवाओं का अगला राउंड जनवरी माह में नियोक्ताओं द्वारा किया जायेगा।सेंटर के माध्यम से चयनित युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय नियोक्ताओं से जोड़कर विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।सेंटर द्वारा समय-समय पर रिक्तियों का प्रचार फेसबुक पेज पर भी किया जाता है जोकि SIIC Varanasi के नाम से है। जरूरतमंद युवा जो विदेश में रोजगार की तलाश में हैं – इस पेज पर फोलो करें और आने वाले सभी कार्यक्रम व रिक्तियों से अवगत रहें। साथ ही सूचित करना है कि दिन में 12 बजे एवं 3 बजे के समय सेंटर विजिट करने आए अभियार्थियों का ओरिएंटेशन किया जाता है।